समोर बाग से किशनपोल मार्ग तक अवैध ठेलों और केबिनों पर चला बुलडोज़र

उदयपुर 26 मार्च 2025। नगर निगम ने एक बार फिर शहर में सख्त कार्रवाई करते हुए समोर बाग से किशनपोल मार्ग पर खड़े अवैध ठेलों और केबिनों को बुलडोजर की सहायता से हटा दिया। लंबे समय से अवैध रूप से खड़े इन ठेलों को हटाने को लेकर नगर निगम ने कई बार नोटिस जारी किए थे, लेकिन ठेलेवालों द्वारा नियमों की अनदेखी के चलते निगम को सख्त कदम उठाना पड़ा।
काफी समय पहले नगर निगम ने समोर बाग में लगे लाइसेंसधारी ठेलेवालों को किशनपोल मार्ग पर शिफ्ट किया था। हालांकि, इस स्थान पर कई अवैध ठेले भी लगने शुरू हो गए, जिससे यातायात प्रभावित होने लगा।
शिकायतों के बाद निगम ने अवैध ठेले हटाने के लिए कई बार नोटिस जारी किए, लेकिन ठेलेवालों ने इन्हें अनदेखा किया। निगम की टीम ने आज बुलडोजर की सहायता से अवैध ठेलों और केबिनों को हटा दिया।
वही निगम की टीम ने दूध तलाई पर बनी दूकान पर भी कार्यवाही करते हुवे दूकान के बाहर और आसपास स्थायी अतिक्रमण को हटाया गया निगम अधिकारियों का कहना है कि आगे भी यदि अवैध अतिक्रमण हुआ तो इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।