सुखेर टनल के पास सड़क किनारे खड़ी बस में लगी आग
शार्ट सर्किट माना जा रहा कारण
Dec 25, 2023, 17:57 IST
उदयपुर के सुखेर थाना क्षेत्र में बनी टनल के कुछ मीटर आगे ममता रिजॉर्ट के सामने खड़ी बस में अचानक से आग लग गई। शॉर्ट सर्किट को ही फिलहाल घटना के पीछे के कारण माना जा रहा है हालांकि अभी तक आग लगने के कारण का कोई स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है।
घटना की जानकारी मिलने पर दमकल विभाग से फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद बस में लगी आग पर काबू पाया गया। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है क्योंकि बस में कोई भी सवार नहीं था और बस सड़क के किनारे पर खड़ी हुई थी।