×

हूबहू सिटी बसों जैसी ही बसे आई रूट पर

सवारियों को लेने के फेर में रोज भिड़ रहे चालक-परिचालक  

 

उदयपुर, 25 अक्टूबर। परिवहन विभाग ने निजी संचालक की ऐसी तीन बसों के परमिट जारी कर दिए है, जो की लम्बे रूट पर निजी संचालक द्वारा  हूबहू सिटी बसों जैसी ही तीन बसों को चलाया जा रहा है। इससे व्यवस्था सुधरने के बजाए बिगड़ गई है।  शहर में संचालित सिटी बसों के रूट पर ही परिवहन विभाग ने ऐसी बसों को स्वीकृतियां दे दी, जो झगड़े की जड़ बन गई है। नियम विरुद्ध चल रही इन बसों से रूट पर चल रही सिटी बसों के साथ ही यात्रियों को भी भारी परेशानी हो रही है।

आधे रूट पर ही सवारियां को उतारा जा रहा है 

इन बसों के चालक सवारियां तो पूरे रूट के लिए बिठा रहे हैं, लेकिन आधे रूट पर ही दो चार सवारियां रहने पर उतार देते हैं और वापस गाड़ी घुमाकर रूट पर चल रही सिटी बसों की सवारियों को काटने के लिए आगे-आगे आ रहे हैं। इससे आए दिन चालक परिचालकों के बीच झगड़े हो रहे हैं। इतना ही नहीं परिचालक यात्रियों को टिकट नही देकर उल्टे सवारियों को सरकारी बसों के बारे में भड़का रहे हैं, वे सरकारी बसों में चोरी तक के आरोप लगाकर यात्रियों को भ्रमित कर रहे हैं।

24 बसें चल रही है इन रूटों पर 

  • रूट-1 बलीचा से बडगांव
  • रूट-2 तितरड़ी से बडग़ांव
  • रूट-3 रामपुरा से डबोक
  • रूट-4 अंबेरी से चुंगीनाका
  • सिटी राउंड में गोवर्धनविलास से तितरड़ी बस चल रही
  • दो बसें चेतक से एयरपोर्ट के लिए संचालित है।
  • निजी संचालक ने तीन बसें रामपुरा से डबोक तक चला दी।

उदयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड के संचालक ने इस संबंध में जिला कलक्टर, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, यूटीसीएल व नगर निगम अधिकारियों को अवगत करवाया है। लेकिन अब तक किसी तरह का समाधान नहीं निकल पाया। गौरतलब है कि उदयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट की अभी 24 बसें सभी रूट पर चल रही हैं। इनमें रामपुरा से डबोक का लम्बा रूट है।