बिज़नेस कम फन फेयर 2024 (Business cum Fun Fair 2024) संपन्न
बोहरा यूथ गर्ल्स विंग द्वारा आयोजित
उदयपुर 28 जनवरी 2024। बोहरा यूथ की महिला इकाई बोहरा यूथ गर्ल्स विंग (Bohra Youth Girl's Wing) द्वारा आयोजित बिज़नेस कम फन फेयर 2024 (Business cum fun fair 2024) बोहरवाड़ी स्थित जमाअत खाना में कल 27 जनवरी 2024 सम्पन्न हुआ।
मेवाड़ गौरव अवार्ड से सम्मानित विजयलक्ष्मी चौहान ने किया उद्घाटन
बोहरा यूथ गर्ल्स विंग की अध्यक्ष सकीना दाऊद ने बताया कि बिज़नेस कम फन फेयर 2024 का उद्घाटन शिक्षाविद एवं मेवाड़ गौरव अवार्ड से सम्मानित विजयलक्ष्मी चौहान द्वारा किया गया। इस अवसर पर बोहरा यूथ संस्थान, दाऊदी बोहरा जमाअत, सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ दाऊदी कम्युनिटी के प्रतिनिधि भी मौजूद रहें। इस दौरान गर्ल्स विंग की सदस्याओं ने हम होंगे कामयाब गीत भी प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि विजयलक्ष्मी चौहान ने मेले में लगी सभी स्टाल्स का अवलोकन करने के बाद बोहरा युथ गर्ल्स विंग की इस पहल को मुक्तकंठ से सराहा। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा की वह बोहरा युथ मूवमेंट से शुरू से जुडी हुई है। उन्होंने कहा कि आज महिलाए हर क्षेत्र में आगे है और पुरुषो से कहीं अधिक तरक्की कर रही है। उन्होंने कहा की जहाँ महिला है वहां मानवता है।
आपको बता दे कि मेले के मुख्य स्पॉन्सर दी उदयपुर अर्बन को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड थे। जबकि इसके अतिरिक्त अन्य स्पांसर ग्रांड फतह, इक़रा एजुकेशन, सादिक़ अली मुल्ला अली मोहम्मद एंड संस, स्टार केमिकल्स, एम ए एच राजनगरवाला तथा मीडिया पार्टनर उदयपुर टाइम्स थे।
बिज़नेस कम फन फेयर 2024 (Business cum fun fair 2024) की संयोजक नसीम रस्सावाला और ज़ाहिदा ओड़ावाला ने बताया की मेले में खाने पीने की स्टॉल के साथ साथ बुटीक, ज्वेलरी, पर्स, बैग्स, इत्र, हाउसहोल्ड आइटम्स, हनीम चॉकलेट्स, पानी पूड़ी, चाय, राब इत्यादि की 23 स्टॉल लगवाई गयी।
मेले में समुदाय के लोगो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया जहाँ लोगो ने हाउजी जैसे मनोरंजक गेम्स में हिस्सा लिया वहीँ बूटिक, कपडे, लेडीज़ पर्स, हनी, इत्र, बच्चो के कपड़ो की भी जमकर खरीदारी की। मेलार्थियों ने मेले में लगी खाने पीने की स्टाल्स पर जमकर पानी पूड़ी, चना बटाटा, हलीम, पेटिस, स्प्रिंग रोल और आइस्क्रीम का आनंद उठाया। मेले में फातिमा पटवा, आफताब ओड़ा वाला और फरहाद मंडी वाला ने ऐसा समां बाँध कर लोगो का जमकर मनोरंजन किया।
वहीँ बोहरा यूथ गर्ल्स विंग की सदस्य माजिदा ओकासा और सोफिया डीएम ने बताया कि बिज़नेस कम फन फेयर 2024 में मनोरंजन हेतु विभिन्न गेम्स, हाऊजी, क्विज का आयोजन किया गया जिसमे लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
बोहरा यूथ संस्थान ने दिया बेस्ट स्टॉल का अवार्ड
बोहरा यूथ संस्थान द्वारा बिज़नेस कम फन फेयर 2024 (Business cum fun fair 2024) की 23 स्टाल्स में से तीन सर्वश्रेष्ठ स्टॉल्स का अवॉर्ड चयन कर उन्हें अवार्ड दिया गया। तीन स्टॉल्स फखरी कैटरिंग (Fakhri Catering), Batul's Creation by Sophia & Artist ‘O’ Craft by Mumtaz Safy एवं अर्बन फार्म्स (Urban farms Udaipur) को अवार्ड दिया गया। जबकि स्पेशल अवार्ड The Hobby Uncle को दिया गया।
दी उदयपुर अर्बन को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने भी लक्की कूपन निकाल कर दिया इनाम
बिज़नेस कम फन फेयर 2024 (Business cum fun fair 2024) के मुख्य स्पोंसर दी उदयपुर अर्बन को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने मेलार्थियों के बीच बैंक के बारे में जानकारी देने वाली पत्रावली भरवाकर लोगो को लक्की ड्रा द्वारा विजेताओं को पारितोषिक दिया गया। वहीँ हाऊजी और अन्य गेम्स के विजेताओं को एमएएच राजनगर वाला (M.A.H. Rajnagar wala) द्वारा पारितोषिक दिया गया तो गुलाब जी कासम जी (Gulab ji Kasam ji) वाला फर्म ने भी अपने स्टॉल पर आने वाले ग्राहकों का लक्की ड्रा निकालकर पारितोषिक प्रदान किया।
स्टूडेंट वेलफेयर सोसायटी के अफ़रोज़ मेहमूदा और सुहेल कासम ने बताया की 22 जनवरी को आयोजित होने वाले मेहँदी कम्पटीशन और केलीग्राफी के विजेताओं को इस अवसर पर सम्मानित किया गया।
इनकी रही स्टॉल्स
- The Ladies Corner
- Choco Bliss by Shaheen Batliwala
- RV Perfumeries
- Kids Rainbow Pre school
- Divine Boutique
- Gulabji Kassam ji.
- Creative Ripples by Afiya Peepawala
- Batul's Creation by Sophia
- Artist ‘O’ Craft by Mumtaz Safy
- Fakhri Catering
- Sakinah Stores
- World Of Atara
- SK Kids Wear by Samina
- Honey @ Home By Siddika Alam
- Icy Treats Paradise
- Bohra Bags & Goat Aravali Farmland
- Fashion World
- Taj Boutique Dress Materials
- The Hobby Uncle
- Mumbai Stock
- Urban Farms Udaipur
- Tasty Paani Pooris by Fatima Amar
- Desi Chatkara by Afreen Waglawala