लखारा चौक में सड़क निर्माण कार्य प्रारम्भ करने व्यापारियों ने दिया ज्ञापन
उदयपुर। लखारा चौक व्यापारी एसोसिएशन ने स्मार्ट सिटी के सीईओ को ज्ञापन दे कर क्षेत्र में शीघ्र ही स्मार्ट सिटी निर्माण कार्य के तहत सड़क निर्माण कार्य प्रारम्भ करने की मांग की।
एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मनोहर भोरावत ने बताया कि झिनीरेत गली में स्मार्टसिटी का कार्य लगभग पूर्णता की ओर अग्रसर है। इसके बाद स्मार्ट सिटी का कार्य लखारा चौक में शुरू करवाया जायें क्योंकि अगले दो माह किसी प्रकार के वैवाहिक कार्यक्रम नहीं होने से क्षेत्र में थोड़़ी सी भीड़ भाड़ में राहत रहेगी। फरवरी के दूसरे सप्ताह से होली व वैवाहिक कार्यो की ग्राहकी शुरू होने पर क्षेत्र में ग्रामीण इलाकों के बाशिंदो की भीड़ बढ़ने की संभावना है।
मुकेश वाधवानी ने बताया कि क्षेत्र के व्यापारियों की दुकानों का किराया काफी महंगा है,इस बात को भी मद्देनज़र रखते हुए अतः इस कार्य को फरवरी माह में ही स्मार्टसिटी के तहत निर्धारित समयावधि में पूर्ण करवाया जायें ताकि किसी को भी किसी प्रकार की परेशनाी का सामना न करना पड़े।
आज क्षेत्र में आयें एलएण्डटी कंपनी के अधिकारी से बात की तो उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में कार्य देरी से प्रारम्भ होगा। इस बात को लेकर व्यापारियों में रोष व्याप्त हो गया क्योंकि गत वर्ष भीे कोरोना के कारण व्यपार को काफी नुकसान उठाना पड़ा और यदि इस वर्ष भी कार्य यदि देरी से प्रारम्भ होता है तो क्षेत्र में व्यापार को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा। व्यापारियों ने कहा कि यदि जनवरी माह में कार्य प्रारम्भ नहीं होता है तो आन्दोलन की रणनीति पर विचार किया जायेगा।