{"vars":{"id": "74416:2859"}}

नीमच खेड़ा में पैंथर के लिए लगाया पिंजरा

पिछले एक साल से पैंथर की चहलकदमी से क्षेत्रवासी खासे परेशान है
 

उदयपुर 7 जनवरी 2025। नीमच खेड़ा परशुराम कॉलोनी के रियासी इलाके में पिछले 1 साल से पैंथर की चहलकदमी से क्षेत्रवासी खासे परेशान है। शाम 5 बजे बाद घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। शाम को कभी भी पैंथर क्षेत्र में अचानक से नजर जाता है। रात CCTV में कैद हुई पैंथर पिंजरे के ऊपर आनंद लेता नजर आया। हालाँकि पैंथर पिंजरे में जाकर वापिस आराम से बाहर भाग निकल गया। 

पूर्व पार्षद अली असगर कहना है कि क्षेत्र के पास ही फारेस्ट विभाग की बाउंड्री है जहाँ से पैंथर आए दिन क्षेत्र में आ जाता है। पिछले कई महीनों से इस तरह की समस्या से जूझ रहे क्षेत्रवासियों की सुनने वाला कोई नहीं है। रात होते ही पैंथर क्षेत्र में आ जाता है। 

क्षेत्रवासियों का कहना है कि विभाग बाउंड्री वॉल को उच्चाई पर ले जाए या फिर तार लगाकर आमजन की पुख्ता सुरक्षा के इंतज़ामात करें। क्योंकि किसी दिन बड़ी घटना दुर्घटना हो गई तो उसके जिम्मेदार कौन होगा?  महिलाओं का कहना है कि शाम को बच्चे घर के बाहर खेलते रहते है और कई बार पैंथर आ जाता है ऐसे में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। क्षेत्रवासियों ने मांगे नहीं मानने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।