कुंए में गिरा राज्य पशु, क्रेन की मदद से निकाला बाहर
ऊँट मालिक ने जताया आभार
Feb 9, 2022, 19:02 IST
रेस्क्यू के दौरान 2 बार रस्सियां टूटी
उदयपुर ज़िले के मावली इलाके में एक कुंए में ऊंट जा गिरा। इस दौरान वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। रेस्क्यू टीम के द्वारा पहले और दूसरी बार प्रयास करने पर ऊंट को बाहर नहीं निकाला जा सका। आखिर में तीसरी बार सफलता हासिल लगी और ऊंट को बाहर निकाल लिया गया।
जानकारी के मुताबिक मावली इलाके के पास रख्यावल गांव में मेहता ठाकुर बस्ती के पास कुंए के नज़दीक ऊंटो झुंड चर रहा था। इस दौरान एक ऊंट कुंए के अंदर जा गिरा। सरपंच कानसिंह राव ने बताया कि सूचना पर हमने रेस्क्यू टीम को बुलवाया। इसके बाद क्रेन भी कुएं पर मंगवाई गई। रेस्क्यू लगभग 5 घंटे चला। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। ऊँट मालिक गणेश रेबारी ने भी ग्राम पंचायत और रेस्क्यू टीम का आभार जताया।