{"vars":{"id": "74416:2859"}}

Rajsamand:शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान

राजसमंद ज़िले से संबंधित अन्य खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 

News-शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत 6 अक्टूबर से अब तक 38 सेम्पल लिये

राजसमंद 13 अक्टूबर 2025। शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत दीपावली के मध्येनजर खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं टीम द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है। 6 अक्टूबर से अब तक कुल 38 खाद्य पदार्थो के नमुने लिये गये है। यह जानकारी सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने दी।

उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेमचंद शर्मा एवं टीम ने आज 13 अक्टूबर, सोमवार को राजसमंद मुख्यालय पर जोगणिया  मिल्क डेयरी आसोटिया से कलाकंद तथा पनीर, पालीवाल मिल्क प्रोडक्ट्स धोइंदा  से मावा तथा पनीर एवं  सोमनाथ चौराहा स्थित श्री सांवलिया मिल्क प्रोडक्ट से दूध तथा मावे का एक नमुना जांच हेतु लिया गया है। लिए गए कुल 6 नमुनो को जांच हेतु जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला उदयपुर में भिजवाया जायेगा। जांच रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत टीम निरंतर जिले के विभिन्न क्षेत्रो, बाजारो में खाद्य प्रतिष्ठानो का निरीक्षण किया जा रहा है तथा नमुनीकरण की कार्यवाही की जा रही है।

News-राज्य स्तरीय ओपन राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडलिस्ट नंदिनी ने की सांसद से भेंट

राजसमंद, 13 अक्टूबर। 69वीं राज्यस्तरीय ओपन राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल जीतने और प्रदेश स्तर पर बेस्ट शूटर का खिताब हासिल करने वाली नंदिनी सिंह चौहान का राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने इकलाई पहनाकर स्वागत किया।

सांसद ने नंदिनी सिंह की उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि आप जैसी होनहार और प्रतिभाशाली युवा खेलों के क्षेत्र में देश का गौरव बढ़ा रही हैं। ऐसी प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने और आगे लाने के उद्देश्य से सांसद खेल महोत्सव जैसे आयोजन किए जा रहे हैं। इस दौरान सांसद ने नंदिनी सिंह से बातचीत करते हुए उनकी प्रैक्टिस के बारे में जानकारी ली। नंदिनी ने बताया कि जिले में राइफल शूटिंग रेंज नहीं होने के कारण उन्हें घर पर ही अभ्यास करना पड़ता है। इस पर सांसद ने कहा कि उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि राजसमंद जिले में राइफल शूटिंग रेंज की स्थापना हो सके।

इस अवसर पर नंदिनी सिंह चौहान के पिता भाजपा जिला महामंत्री महेंद्र सिंह चौहान, भाई आदित्य प्रताप सिंह चौहान, ऐश्वर्या चूंडावत सहित अन्य उपस्थित थे।

News-सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने जूडो खिलाड़ियों को दी बधाई

राजसमंद, 13 अक्टूबर। सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने भैंसाकमेड पंचायत के जूडो खिलाड़ियों से शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी। खिलाड़ियों ने जूडो अस्मिता लीग में कई पदक जीते हैं तथा छह बालक-बालिकाओं निशा कंवर, शिवानी दवे, दिलीप सिंह, कालू सिंह, राजपाल सिंह एवं किरण कंवर ने राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में भाग लेकर पंचायत एवं राजसमंद जिले का गौरव बढ़ाया है।

सांसद मेवाड़ ने सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं तथा उनके प्रशिक्षक शारीरिक शिक्षक श्री गिरिराज लोधा से आगामी वर्षों में इस खेल के और अधिक विकास एवं प्रशिक्षण की रूपरेखा पर चर्चा की। उन्होंने खेल के उत्थान हेतु हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

News-सांसद खेल महोत्सव-2025 : गाँव-गाँव दिखेगा खेलों का जुनून, युवा दिखाएंगे प्रतिभा का जज़्बा, तैयारियां जारी

राजसमंद 13 अक्टूबर। सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में सांसद खेल महोत्सव-2025 की तैयारियों को लेकर बैठक ली। इस दौरान जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल, जिला खेल अधिकारी धर्मदेव सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) बिहारी लाल, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) गिरिजा शंकर मिश्रा, समाजसेवी माधव जाट, संगठन संयोजक (सांसद खेल महोत्सव) महेंद्र सिंह खरंडिया, सह संयोजक सुनील गांधी सहित अन्य उपस्थित रहे।

सांसद ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव का आयोजन तीन चरणों में किया जाएगा। प्रथम चरण में ग्राम एवं वार्ड स्तर पर 3 से 5 नवम्बर 2025 तक प्रतियोगिताएं होंगी, जिनमें सितोलिया, रस्सा-कस्सी, खो-खो, वॉलीबॉल, कुश्ती, कबड्डी, फुटबॉल और हॉकी जैसे लोकप्रिय खेल शामिल रहेंगे। दूसरा चरण 18 से 20 नवम्बर 2025 तक विधानसभा/ब्लॉक स्तर पर आयोजित होगा, जबकि अंतिम चरण 22 से 25 दिसम्बर 2025 तक सांसदीय स्तर पर राजसमंद मुख्यालय पर आयोजित किया जाएगा।

News-सौर ऊर्जा पम्प पर अब सिर्फ 5 प्रतिशत जीएसटी, किसानों को मिली बड़ी राहत

राजसमंद, 13 अक्टूबर। किसानों के लिए राहत की खबर है। उद्यानिकी विभाग के उप निदेशक कल्प वर्मा ने बताया कि अब सौर ऊर्जा सिंचाई पम्पों पर जीएसटी दर घटाकर 12 प्रतिशत से 5 प्रतिशत कर दी गई है। केन्द्र सरकार द्वारा 22 सितम्बर 2025 को किए गए इस संशोधन से सौर ऊर्जा पम्प संयंत्र लगाने की लागत में कमी आएगी और किसानों को 4209 रुपये से लेकर 7811 रुपये तक की बचत होगी।

सौर ऊर्जा एक स्वच्छ, अक्षय एवं पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा स्रोत है, जिससे किसानों को सिंचाई के लिए सस्ती व स्थाई ऊर्जा उपलब्ध होती है। प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम-कुसुम) योजना के घटक-बी के अंतर्गत विद्युत विहीन किसानों के खेतों पर ऑफ-ग्रिड सौर ऊर्जा सिंचाई पम्प स्थापित किए जा रहे हैं। योजना का संचालन उद्यान विभाग द्वारा किया जा रहा है।

राजसमंद जिले में अब तक 2107 सौर सिंचाई पम्प स्थापित किए जा चुके हैं। पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 में 304 किसानों ने इस योजना से लाभ लेकर ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल की है। सौर पम्प विशेष रूप से उन क्षेत्रों के लिए उपयोगी हैं जहाँ बिजली की उपलब्धता सीमित है या विद्युतीकरण पर अधिक खर्च आता है। डीजल या बिजली चालित पम्पों की तुलना में सौर पम्प न केवल प्रदूषण रहित हैं बल्कि सिंचाई लागत को भी कम करते हैं, जिससे किसानों की आय में अप्रत्यक्ष रूप से वृद्धि हो रही है।

योजना के तहत 3, 5, 7.5 और 10 एचपी क्षमता के सौर पम्प संयंत्रों पर 60 प्रतिशत तक अनुदान देय है, जबकि शेष 40 प्रतिशत कृषक अंश में से 30 प्रतिशत तक बैंक ऋण प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के कृषकों को 45,000 रुपये का अतिरिक्त अनुदान दिया जाता है। जनजाति उपयोजना क्षेत्र — ग्राम पंचायत कालीवास (देलवाड़ा), ओड़ा, कुचोली, वदरड़ा, पीपाणा और आंतरी (कुंभलगढ़) — के कृषकों को जनजाति विभाग द्वारा शत-प्रतिशत अनुदान देय है।

योजना में आवेदन करने के लिए कृषक के पास न्यूनतम 0.4 हैक्टेयर (जनजाति क्षेत्रों के लिए 0.2 हैक्टेयर) भूमि होनी चाहिए। भूमि में जलस्त्रोत उपलब्ध हो, कृषि विद्युत कनेक्शन न हो और सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली का उपयोग किया जा रहा हो ऐसे कृषक पात्र माने जाएंगे।

पूरा आवेदन और स्वीकृति प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है ई-मित्र से आवेदन, जांच, तकनीकी सर्वे, प्रशासनिक स्वीकृति, कृषक अंश जमा, कार्यादेश जारी होने के बाद अधिकतम 120 दिनों में पम्प स्थापना की जाती है। इच्छुक किसान अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र या एसएसओ आईडी से राज किसान साथी पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के समय जनाधार के माध्यम से प्रमाणित जमाबंदी, कृषि विद्युत कनेक्शन विहिनता प्रमाणपत्र एवं जलस्त्रोत संबंधी शपथ पत्र अपलोड करना आवश्यक है।

कृषक वर्ष 2025-26 हेतु अधिकृत 32 सौर ऊर्जा पम्प निर्माता/आपूर्तिकर्ता फर्मों में से अपनी पसंद की फर्म का चयन स्वयं कर सकते हैं। उद्यान विभाग, राजसमंद (किसान भवन) से योजना संबंधी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे अधिकाधिक संख्या में आवेदन कर सौर ऊर्जा से सिंचाई करते हुए ऊर्जा में आत्मनिर्भर बनें और कृषि उत्पादन को नई दिशा दें।

News-संपर्क पोर्टल, ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

राजसमंद, 13 अक्टूबर। जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कहा कि ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों में यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित न रहे। साथ ही संपर्क पोर्टल पर दर्ज हर शिकायत का गुणवत्तापूर्ण समाधान हो ताकि परिवादी को राहत मिले। 

बैठक में एडीएम नरेश बुनकर, सीईओ जिला परिषद बृजमोहन बैरवा, एसईओ डॉ सुमन अजमेरा, एसडीएम बृजेश गुप्ता, सीएमएचओ डॉ हेमंत बिंदल सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। वीसी में उन्होंने नाथद्वारा उपखंड अधिकारी रक्षा पारीक, कुंभलगढ़ उपखंड अधिकारी साक्षी पूरी सहित कई तहसीलदार, बीडीओ आदि से वीसी के जरिए बात कर दिशा-निर्देश दिए।

कलक्टर ने कहा कि सभी विभाग शिविरों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर गंभीरता से कार्य करें, ताकि शासन की मंशा अनुसार योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे। बैठक में संपर्क पोर्टल, ग्रामीण व शहरी सेवा शिविरों की प्रगति की गतिविधियों की समीक्षा की गई। बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारी सभागार से एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।

कलक्टर हसीजा ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों की विभागवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि प्रत्येक प्रकरण का निस्तारण समयबद्ध रूप से किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्तर पर लंबित शिकायतों की नियमित मॉनिटरिंग कर उनकी जानकारी व्यक्तिगत रूप से अधिकारियों को दी जाए। मुख्यमंत्री कार्यालय और सीपीग्राम पोर्टल से प्राप्त प्रकरणों के त्वरित निस्तारण पर भी विशेष जोर दिया गया।

सेवा शिविरों की समीक्षा के दौरान कलक्टर ने कहा कि कोई भी विभाग राज्य औसत से नीचे न रहे। कलक्टर ने निर्देश दिए कि शिविरों में जनकल्याण से जुड़ी प्रत्येक योजना का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुँचे और किसी भी पात्र को वंचित न रहने दिया जाए।

बैठक में विभिन्न विभागों की कार्ययोजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा गया कि ग्राम स्तर पर आयोजित होने वाले व्यापक सेवा शिविरों में किसानों, मजदूरों, महिलाओं, युवाओं और कमजोर वर्गों से संबंधित योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए। किसानों से जुड़े कार्यों में फार्मर रजिस्ट्री पूर्ण करवाना, “किसान गिरदावरी ऐप” डाउनलोड कर गिरदावरी हेतु प्रेरित करना तथा लंबित राजस्व प्रकरणों का निस्तारण करने पर विशेष जोर दिया गया।

राजस्व विभाग को भूमि विभाजन, नामांतरण, खातेदारी, शुद्धिकरण एवं गैर खातेदारी से खातेदारी प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए। पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना के अंतर्गत बीपीएल परिवारों का सर्वे, स्वामित्व योजना के तहत पट्टों का वितरण, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत शौचालय स्वीकृति और आरआरसी केंद्रों हेतु भूमि आवंटन जैसे कार्यों की भी समीक्षा की गई।

स्वास्थ्य विभाग को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य जांच, कैंसर और सिकल सेल स्क्रीनिंग, टीबी मुक्त भारत अभियान और टीकाकरण कार्यों को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए गए। पशु चिकित्सा विभाग को टीकाकरण व बीमा पॉलिसी वितरण पर फोकस करने, तथा विद्युत विभाग को सप्लाई, ट्रांसफॉर्मर, मीटर और बिल संबंधी शिकायतों का निस्तारण करने को कहा गया।

बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा, सुरक्षा बीमा, अटल पेंशन योजना और जन आधार से जुड़े कार्यों की भी समीक्षा की गई। खाद्य सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पालनहार, कन्यादान और प्रधानमंत्री मातृ वंदना जैसी योजनाओं के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।

कलक्टर ने कहा कि शिविरों को प्रशासन की संवेदनशीलता और सेवा भावना का प्रतीक बनाते हुए सभी विभाग समन्वय पूर्वक कार्य करें, ताकि अधिकतम लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके।

News-40 कृषक सीखेंगे उन्नत कृषि के गुर, बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

राजसमंद, 13 अक्टूबर। मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2025-26 के तहत आत्मा योजनान्तर्गत जिले की समस्त पंचायत समितियों से चयनित 40 कृषक उन्नत कृषि तकनीकों का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा) संतोष कुमार दुरिया ने बताया कि इस भ्रमण दल को जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दल 13 से 17 अक्टूबर 2025 तक गुजरात के दाहोद स्थित एन.एम. सदगुरू जल एवं विकास ट्रस्ट में उन्नत कृषि, जलग्रहण, फलोद्यान, सब्जी उत्पादन एवं अन्य कृषि गतिविधियों पर प्रशिक्षण प्राप्त करेगा। प्रशिक्षण उपरांत किसान इन तकनीकों को अपने खेतों में अपनाकर अन्य किसानों को भी प्रेरित करेंगे।

भ्रमण दल को रवाना करते समय समाजसेवी खुश कमल कुमावत, शान्तिलाल पालीवाल, वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक कालूलाल कुमावत, कृषि पर्यवेक्षक रितेन्द्र देवत एवं गिरिराज पालीवाल उपस्थित रहे।

News-सांसद ने की जनसुनवाई, सहानुभूति से सुनी समस्याएं, समाधान के दिए निर्देश

राजसमंद, 14 अक्टूबर। सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में आमजन की जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान उन्होंने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएं सहानुभूति और गंभीरता से सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों को त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में मुख्य रूप से पेयजल, बिजली, सड़क, अतिक्रमण, राजस्व, आवास आदि से जुड़ी समस्याएं सामने आईं। श्रीमती मेवाड़ ने प्रत्येक फरियादी की बात ध्यानपूर्वक सुनते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए और प्रत्येक स्तर पर आमजन को राहत प्रदान करने की मानसिकता से कार्य किया जाए।

उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर जरूरतमंद व्यक्ति को समय पर न्याय और राहत मिले। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शिकायतकर्ताओं को अपनी समस्या के समाधान के लिए बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।