नगर निगम की अतिक्रमण के खिलाफ मुहीम जारी
भीड़ भाड़ वाले इलाके देहली गेट पर बड़ी कार्यवाही
उदयपुर 16 जनवरी 2024 । नगर निगम कि तरफ से जारी अतिक्रमण के खिलाफ मुहीम मंगलवार को भी जारी रही आज निगम कि टीम ने भीड़ भाड़ वाले इलाके देहली गेट पर बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए पांच केबिन और दुकानों के आगे सरकारी जमीन पर किये हुए कब्जे को मुक्त कराया।
निगम कि टीम पुरे दल बल के साथ सवेरे ही मोके पर पहुंच गई थी टीम ने वहा जेसीबी के मदद से तीन पान के केबिन घड़ी पेन और जूतों के केबिनों को हटाने के साथ ही जुस कि दूकान से छह फिट तक का अतिक्रमण साफ किया गया।
करीब तीन घंटे चली इस कार्यवाही के बाद देहली गेट से कलेक्टरी जाने वाली सड़क काफी खुली खुली नजर आई।
मोके पर पहुंचे महापौर जी एस टांक और उप महापौर ने कहा कि शहर मे अतिक्रमण को लेकर निगम मे सभी पार्षदो और अधिकारीयों की राय शुमारी से किया जा रहा है।
इस कार्यवाही से कुछ लोग ना ख़ुश जरूर है लेकिन शहर की आम जनता को काफी राहत मिल रही है। रास्ते सुगम होने से यातायात भी अच्छा रहेगा साथ ही उन्होंने कहा कि यह अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।