×

निगम ने फिर शुरू की अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम

त्यौहार के मद्देनजर शुरू की कार्यवाही, महापौर, आयुक्त ने दिए आदेश

 

उदयपुर 12 सितंबर 2024। नगर निगम द्वारा बुधवार से एक बार फिर अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम शुरू की है जिसकी शुरुआत दिल्ली गेट चौराहे से धानमंडी पुलिस थाना तक अतिक्रमण हटा कर की गई।

नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश में बताया कि त्यौहार के समय को ध्यान में रखते हुए शहर में आसपास ग्रामीण इलाकों से काफी लोग आते हैं इस दौरान अस्थाई अतिक्रमण के कारण यातायात के आवागमन में समस्या हो रही है। शहर के मुख्य बाजार धानमंडी क्षेत्र में पुनः ठेले वाले खड़े हो रहे है। इस कारण मंडी क्षेत्र में दिनभर जाम की स्थिति रहती है। जनहित को देखते हुए बुधवार से अस्थाई अतिक्रमण को हटाने करवाई प्रारंभ की गई।

आयुक्त के आदेश पर दिल्ली गेट पुलिस कन्ट्रोल रूम से धानमण्डी थाने तक सार्वजनिक सड़क पर ठेला चालको व दूकानो के आगे किये गये अतिक्रमण को नगर निगम पुलिस निरीक्षक मांगीलाल डांगी, राजस्व निरीक्षक विजय जैन एवं राहुल मीणा, धानमंडी थानाधिकारी रविन्द्र सिंह चौधरी, बिहारी लाल, कैलाश चन्द्र व पुलिस बल द्वारा अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया। 

कार्यवाही के दौरान सार्वजनिक सड़क पर व्यवसाय करते खड़ी ठेलागाडी, दकानो के आगे लोहे की बैन्च व सामान जब्त किया गया। स्थानीय निवासीयो द्वारा इस क्षैत्र मे सडक पर आवागमन के बाधित होने की शिकायत निगम महापौर गोविंद सिंह टॉक की दी थी और उचित कार्यवाही करने की मांग भी की थी। स्थानीय निवासियों की मांग पर अतिक्रमण हटाने से अब सड़क पर यातायात सुचारू एवं व्यवस्थित हुआ है।