अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की पहचान के लिए चलाया अभियान
प्रदेश व्यापी अभियान के तहत उदयपुर पुलिस ने 70 से अधिक लोगों से गहन पूछताछ की
उदयपुर 1 मई 2025। वर्तमान परिस्थितयों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार के निर्देश अनुसार एक प्रदेशव्यापी अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक और अन्य देशों के नागरिक जो अवैध रूप से देश में रह रहे है उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इसी के मद्देनजर गुरुवार को सुबह पुलिस द्वारा संदिग्ध बांग्लादेशियों की एक सूची बनाकर उन्हें थाने पर बुलाकर और उनके घरों पर जा कर उनके दस्तावेजों की जांच की गई और उनके काम और उनके उदयपुर में रहने को लेकर लम्बी पूछताछ की गई।
एसपी उदयपुर योगेश गोयल ने बताया की इस दौरान पुरे जिले में सभी थानाक्षेत्रों में इस कार्यवाही को करते हुए पहले चरण में कुल 70 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई लेकिन इनमे से कोई भी अवैध रूप से रहने वाला या संदिग्ध व्यक्ति जिसके बारे में ये कहा जा सके की वो बांग्लादेशी है, नहीं पाया गया है।
उन्होंने बताया की इसमें दो तरह के बंगाली लोग पाए गए जिनमे से एक तो वो लोग हैं जो सराफा बाजार में आभूषण बनाने वाले कारीगर हैं और एक वो लोग जो मजदूरी करते है, हालांकि अभियान अभी आगे भी जारी रहेगा।
एसपी ने कहा की इसके अतिरिक्त ज़िले मे रहने वाले पाकिस्तानी नागरिक जो की लॉन्ग टर्म वीज़ा या वैद्य वीज़ा पर यहां रह रहे थे । वो सरकार के आदेश जारी होने के बाद यहाँ से पहले ही जा चुके हैं।