×

टाउन हॉल इलाके में पेट्रोल पंप पर कार में लगी आग 

कोई जनहानि नहीं लेकिन कार का इंजन पूरी तरह जल कर खाक 

 

उदयपुर 10 मई 2024 । शहर के टाउनहॉल इलाके में बने पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के लिए आई एक कार में आग लग गई। दिन दहाड़े हुई इस घटना सें इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया लेकिन कुछ ही देर मे आग पर काबू पा लिया गया।

जानकारी के अनुसार घटना के दौरान कोई जनहानि की कोई बात सामने नहीं आई हालांकि घटना के दौरान कार का इंजन पूरी तरह जल कर खाक हो गया।

हुआ यूं की एक कार में एक परिवार टाउन हॉल के सामने स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के लिए पहुंचा था। वहां पहुँचने के बाद ड्राइवर कार घुमा रहा था की अचानक कार के इंजन सें उसे धुंआ आते हुए देखा जिस पर उसने तुरंत कार को रोक दिया और सभी लोग कार के बाहर आ गए। तो वहीं पास मै मौजूद सर्विस सेंटर के मालिक ने वहां लगे वाटर पंप की मदद सें आग को बुझा दिया। बताया गया की कार में बैठे लोगों में बच्चे भी शामिल थे।