{"vars":{"id": "74416:2859"}}

उदयपुर के खेरवाड़ा में चलती कार में लगी आग

सवारियों ने भाग कर बचाई जान

 

उदयपुर 20 जून 2024 । ज़िले के खेरवाड़ा मे नेशनल हाइवे 48 पर राणी मोड़ के निकट एक चलती कार में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। हाईवे पर चल रही कार में सवारियां भरी हुई थी और अचानक धुआं उठा तो चालक और सवारियों ने कूद कर जान बचाई तो कार भी जल कर खाक हो गई। 

जानकारी के अनुसार उदयपुर जिले के खेरवाड़ा की यह घटना है जहा नेशनल हाईवे 48 पर राणी मोड के समीप एक इको कार में अचानक आग लग गई और देर रात को गाड़ी में आग लगना सामने आया है। कार में भी सवारियां भरी हुई थी जब गाड़ी धुआं उठा और अचानक चालक की नजर पड़ी तो उसने सवारियों को बाहर निकाला । 

देखते ही देखते गाड़ी आग का गोला बन गई और जलकर खाक हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने खेरवाड़ा पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची । सभी सवारियां सुरक्षित बाहर आ गई अन्यथा जनहानि भी हो सकती थी । हालांकि आग लगने के कारण सामने नहीं आए है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।