शोभागपुरा में चलती हुई कार में लगी आग
गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई
Oct 1, 2024, 11:25 IST
उदयपुर 1 अक्टूबर 2024 । शहर के शोभागपुरा क्षेत्र में कल देर शाम को चलती हुई कार आग के गोले में तब्दील हो गई। आग लगने की घटना के दौरान कार में बैठे लोगो ने बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार उदयपुर शहर के शोभागपुरा 100 फिट रोड पर चलती हुई कार आचनक से धुंआ निकलने लगा। कार से धुंआ निकलते देख कर कार में बैठे लोग तत्काल कार से बाहर निकला आए। लोगो के बाहर निकलते ही कार आग के गोले में तब्दील हो गई।
अचानक से हुए घटनाक्रम आसपास क्षेत्र में आफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने पर मौके पर फायर ब्रिगेड गाड़ी पहुंची तथा आग पर काबू पाया। गनीमत रही की कार से धुआ निकलते देखकर कार में बैठे लोग समय रहते बाहर आ गए।