इनोवा कार ट्रक से टकराई 1 की मौत, 5 घायल
शादी समारोह में शामिल होने आ रहा था परिवार
May 30, 2022, 18:32 IST
उदयपुर अहमदाबाद हाइवे पर एक इनोवा कार ट्रक से जा टकराई। इस दौरान इनोवा कार में सवार जिसमें 1 की मौत हो गई वहीं 5 घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए ज़िला में लाया गया।
जानकारी के अनुसार एक ही परिवार के सदस्य इनोवा कार से अहमदाबाद से सांवलिया जी में शादी समारोह में जा रहे थे। इस दौरान टीड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीपवर्ती पुलिया पर आगे चल रहा ट्रक रोंग साइड में घुमा दी। इससे पीछे चल रही इनोवा सीधी ड्राइवर साइड से अंदर घुस गई।
इनोवा के खलासी साइड में बैठे शान्तिलाल पिता मांगीलाल जैन (57) की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों और शव को जिला अस्पताल रेफर करवाया।