जयपुर में सीएम के काफिले से भिड़ी कार
5 पुलिसकर्मी समेत 7 घायल; खुद अस्पताल लेकर पहुंचे भजन लाल
Updated: Dec 11, 2024, 18:39 IST
जयपुर 11 दिसंबर 2024 । राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के काफिले से एक कार टकरा गई। इस हादसे में 5 पुलिसकर्मियों समेत 7 लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री घायलों को लेकर खुद अस्पताल पहुंचे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निवास से काफिला सीएम लघु उद्योग भारती द्वारा सोहन सिंह स्मृति कौशल विकास केंद्र के लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहा था। इस दौरान अक्षयपात्र चौराहे पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के काफिले में चल रही दो गाड़ियों को रॉंग साइड से आ रही कार ने टक्कर मार दी।
टक्कर मारने वाली कार का ड्राइवर पवन और उसका साथी भी घायल हो गया। बताया जा रह है कि ड्राइवर केपास यूएई( यूनाइटेड अरब अमीरात) का आइडेंटिटी कार्ड भी मिला है।