धोली घाटी में कार 40 फिट नीचे खाई में गिरी
कार में एक महिला समेत दो जने सवार थे
Nov 1, 2022, 20:09 IST
उदयपुर 1 नवंबर 2022। ज़िले के नाइ थाना क्षेत्र में गोडान मदार के बीच में आने वाली धोली घाटी के यहां एक तेज रफ्तार कार खाई में गिरने की सूचना मिली है। कार में चालक सहित एक महिला के सवार की होने की भी सूचना है।
कार के गिरने की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की कई लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। समाचार लिखे जाने तक अभी तक कार में सवार दोनों का पता नहीं चल पाया है।