{"vars":{"id": "74416:2859"}}

सांवलिया सेठ जा रहे श्रद्धालुओं की कार दुर्घटनाग्रस्त, 4 की मौत

तीन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल

 

चित्तौड़गढ़, 21 अप्रैल 2025 – राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा क्षेत्र में रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा नीमच (मध्य प्रदेश)-अजमेर नेशनल हाईवे पर जलिया चेक पोस्ट के पास रात करीब 10:45 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार, श्रद्धालु स्कॉर्पियो कार में सवार होकर उज्जैन (मध्य प्रदेश) से चित्तौड़गढ़ के प्रसिद्ध सांवलिया सेठ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर रॉन्ग साइड में चली गई और सामने से आ रहे एक ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान संजय उर्फ संजू (42 वर्ष), गौरव (32 वर्ष), अनिल (18 वर्ष), ड्राइवर राजेश उर्फ राजा चौधरी के रूप में हुई है , ये सभी उज्जैन के बड़नगर तहसील के इंगोरिया गांव के निवासी थे और आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।

घटना में तीन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनके नाम दीपक (39 वर्ष),योगेश (20 वर्ष), सुनील (28 )  के रूप में हुई है | घायलों को एम्बुलेंस से तुरंत निंबाहेड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

निंबाहेड़ा डिप्टी एसपी बद्रीलाल राव ने जानकारी दी कि हादसे के तुरंत बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्कॉर्पियो को सड़क से हटवाया और यातायात को सुचारू किया। मृतकों के शवों को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कर शव सौंपे जाएंगे। इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।