{"vars":{"id": "74416:2859"}}

हॉस्पिटल रोड से ठेला संचालको को हटाया 

40 से ज़्यादा ठेलों को ज़ब्त किया

 

उदयपुर 5 जुलाई 2024।  नगर निगम ने एक बार फिर से कार्यवाही करते हुए उदयपुर शहर के हॉस्पिटल रोड स्थित ठेला संचालकों को हटाया, करीब 40 से ज्यादा ठेलों को जब्त करते हुए नगर निगम वाले अधिकारियों ने कार्रवाई की। 

सुबह अचानक पहुंचे नगर निगम के कर्मचारियों को देखकर ठेला संचालक हैरान हो गए। बिना कोई नोटिस के ही यह कार्यवाही की गई। .

ठेला संचालको का कहना ही कि कोर्ट में पहले से यह केस चल रहा है और कोर्ट से स्टे लिया हुआ है लेकिन निगम के अधिकारी किसी बात को सुनने को तैयार नही है। वही निगम के अधिकारियों का कहना है हॉस्पिटल के बाहर का क्षेत्र नो वेंडिंग जॉन है। कई बार हटाने के बाद भी यह यही ठेला लगाते है, इनके लिए अलग से व्यवस्था को गई है।