{"vars":{"id": "74416:2859"}}

स्कूल का छज्जा गिरने से मासूम की मौत में मामले में ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज

AEN निलंबित और JEN की सेवा समाप्त कर दी गई 
 
 

उदयपुर 16 अगस्त 2025। ज़िले के कोटड़ा क्षेत्र में निर्माणाधीन सरकारी सी.सै.स्कूल का छज्जा गिरने से 11 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। घटना के बाद शिक्षा विभाग ने ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज कराया है। साथ ही विभागीय कार्रवाई करते हुए एईएन हेम सिंह को निलंबित कर दिया गया और संविदा पर कार्यरत जेईएन अनिल कश्यप की सेवाएं समाप्त कर दी गईं। दोनों लंबे समय से स्कूल बिल्डिंग निर्माण की तकनीकी मॉनिटरिंग का काम देख रहे थे।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्कूल निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है। घटना के बाद विभाग ने तत्काल निर्माण कार्य रुकवा दिया है। यह हादसा पाथरपाड़ी सरकारी सी.सै. स्कूल में हुआ, जहां निर्माणाधीन बिल्डिंग का छज्जा गिरने से एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल बच्ची का इलाज गुजरात में चल रहा है।

उदयपुर एडीपीसी ननिहाल सिंह ने कहा, “एईएन हेम सिंह और जेईएन अनिल कश्यप दोनों इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक हैं। इन्हें जयपुर से उच्चाधिकारियों ने डेपुटेशन पर लगाया था। तकनीकी रूप से निर्माण की मॉनिटरिंग उन्हीं की जिम्मेदारी थी। मैं भी इस घटना के लिए जिम्मेदार हूं, लेकिन मुख्य जिम्मेदारी एईएन और जेईएन की है। ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है और उसके खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।

स्कूल शिक्षक गजेन्द्र ने बताया कि बिना स्कूल एसडीएमसी कमेटी की अनुमति के ही निर्माण शुरू कर दिया गया। एईएन और जेईएन ने शिक्षकों को कहा था कि वे निर्माण कार्य से पूरी तरह दूर रहें, इसलिए हम कोई हस्तक्षेप नहीं कर पाए।

ग्रामीण लातूराम पारगी और राजाराम ने आरोप लगाया कि घटिया सरियों और सामग्री के उपयोग के कारण छज्जा गिरा, जिससे बच्ची की मौत हुई। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य शुरू होते ही बिल्डिंग गिरना विभाग की बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।

जानकारी के अनुसार, स्कूल बिल्डिंग निर्माण के लिए केंद्र सरकार की पीएम श्री योजना के तहत 75 लाख रुपये का बजट मंजूर हुआ था। इसमें सात कमरे और खेल मैदान बनना तय था। फरवरी में काम शुरू हुआ और 5 अगस्त तक पूरा होना था, लेकिन समय पर काम पूरा नहीं हुआ। अब ठेकेदार ने दो महीने का और समय मांगा है।