×

वंदे भारत की ट्रायल के दौरान मवेशी टकराया

इसके अतिरिक्त फायर अलार्म बजने से भी हुई देरी, 1 घंटा 20 मिनट देरी से पहुंची

 

उदयपुर 23 सितंबर 2023 । उदयपुर जयपुर वंदे भारत ट्रायल रन के दौरान जयपुर से उदयपुर आते हुए चित्तौड़ के निकट एक मवेशी के टकराने से तथा उदयपुर से जाते समय भीलवाड़ा के निकट फायर आर्म बजने से 1 घंटा 20 मिनट देर से पहुंची। 

दरअसल सुबह उदयपुर सिटी स्टेशन से निकली वंदे भारत एक्सप्रेस करीब 9:45 बजे भीलवाड़ा पहुंची।  भीलवाड़ा से निकलने के बीच रास्ते में ट्रैन में से किसी के स्मोकिंग करने की बजह फायर अलार्म बज उठा। 10 से 12 मिनट वह रुकना पड़ा इसके अतिरिक्त जयपुर से लौटते समय चित्तोड़गढ़ के निकट करीब सवा आठ बजे किसी मवेशी के टकराने से लगभग आधे घण्टे रोकना पड़ गया। मवेशी के टकराने से ट्रेन के इंजन के फ्रंट नोज पैनल क्षतिग्रस्त हो गया। 

उसके बाद चित्तौड़गढ़ में पहुंचने पर पुनः इंजन की चेकिंग की गई फिर ट्रैन रवाना हुई। इस प्रकार रात 8:40 बजे उदयपुर पहुँचने वाली ट्रैन रात 10 बजे बाद पहुँच सकी।