{"vars":{"id": "74416:2859"}}

कोर्ट में छत का प्लास्टर गिरा, जज घायल 

पीडब्ल्यूडी अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ घटिया निर्माण और राजकोष में गबन करने का केस दर्ज कराया गया

 

उदयपुर 11 सितंबर 2024। जिला न्यायालय परिसर में मंगलवार दोपहर हादसा हो गया। दो साल में दूसरी बार एसीजेएम-1 कोर्ट में छत का प्लास्टर गिर गया। तब चैंबर में जज देवेंद्र पुरी लंच कर रहे थे। उन्हें चोटें आईं। 

कोर्ट की तरफ से रीडर प्रकाश जैन ने भूपालपुरा थाने में पीडब्ल्यूडी अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ घटिया निर्माण और राजकोष में गबन करने का केस दर्ज कराया गया है। 

कोर्ट परिसर के नीम चौक में पहली मंजिल पर एसीजेएम-1 साउथ कोर्ट में हादसा दोपहर 1:40 बजे हुआ। लगातार बारिश के कारण छत का हिस्सा कमजोर पड़ चुका था। पहले भी पीडब्ल्यूडी से शिकायत की गई, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। हादसे में घायल जज पुरी को निकाल कर एमबी हॉस्पिटल ले जाया गया। उन्हें अंदरूनी चोटें बताई गईं।

इससे पूर्व अगस्त-2022 में भी चैंबर की छत का प्लास्टर गिरा था। पीडब्ल्यूडी ने 7.43 लाख रुपए रिपेयरिंग खर्च बताया था। हाईकोर्ट से बजट मंगवाकर मरम्मत करवाई थी। रिपोर्ट में आरोप है कि अफसरों व ठेकेदार ने घटिया निर्माण कराया।