जश्न समाप्त: फतेहसागर और स्वरुप सागर के गेट बंद
बड़ी झील का जलस्तर 28 फिट पहुंचा
उदयपुर 9 सितंबर 2020। उदयपुर की झीलो फतेहसागर और पिछोला के स्वरुप सागर बांध के गेट बंद कर दिए गए है। शहरवासियों का जश्न समाप्त हो गया है। हालाँकि दोनों झीले अभी लबालब भरी हुई है। दोनों झीलों का पानी उदयसागर में पहुँचता है जहाँ पर दोनों गेट 1-1 फिट खुले थे अब आधा आधा फिट ही खुले हुए।
शहर के सटी हुई 32 फिट की भराव क्षमता वाली बड़ी झील का जलस्तर अब 28 फिट पर पहुँच गया है। वहीँ मादड़ी बांध ओवरफ्लो हो गया है मादड़ी बांध पर 2 सेंटीमीटर की चादर चल रही है। जबकि आकोदड़ा बांध पर 1 सेंटीमीटर की चादर चल रही है। दोनों बांध का पानी मानसी वाकल में पहुँचता है।
इधर उदयसागर बांध पर 1-1 फिट खुले हुए गेट को कम कर आधा आधा फिट कर दिया गया है। जिससे वल्लभनगर बाँध में पानी की आवक के कमी हुई है। 19 5 फिट भराव क्षमता वाले बांध का जलस्तर वर्तमान में 12 फिट हो चूका है।
वर्षा का दौर जारी
मेवाड़ में मानसून का दौर जारी है। कल मंगलवार को दोपहर में शहर समेत जिलों में कई जगह वर्षा का दौर जारी रहा। प्रपात जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह आठ बजे तक उदयपुर मुख्यालय पर 15 मिमी, बागोलिया में 13 मिमी, देवास में 14 मिमी, मदार से 21 मिमी, ओगणा में 16 मिमी, स्वरुप सागर बांध पर 14 मिमी, उदयसागर बांध पर 42 मिमी वर्षा दर्ज की गई।