×

फरवरी महीने में उदयपुर के मौसम में बदलाव, दिखा गर्मी का असर

उदयपुर का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस को पार, जो साल 2021 का अब तक का सबसे गर्म दिन 

 
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी जयपुर, भरतपुर बीकानेर जिलों में अगले 48 घंटों में बारिश होने की संभावना है

फरवरी के महीने में उदयपुर के मौसम का मिज़ाज गर्म दखने को मिला। गर्मी अपना असर धीरे-धीरे दिखाना शुरु कर चुकी है। वहीं उदयपुर का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। जो साल 2021 का अब तक का सबसे गर्म दिन है। मौसम विभाग का कहना है कि उदयपुर के मौसम में इज़ाफा होने की संभावना जताई जा रही है। जिसके बाद उदयपुर का न्यूनतम तापमान बढ़कर 12 डिग्री सेल्सियस,

वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है। इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना भी बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी जयपुर, भरतपुर बीकानेर जिलों में अगले 48 घंटों में बारिश होने की संभावना है।