×

इमाम हुसैन का चेहलुम मनाया

बोहरवाड़ी स्थित वजीहपुरा मस्जिद में चेहलुम की मजलिस का आयोजन

 

उदयपुर 25 अगस्त 2024। सुधारवादी दाउदी बोहरा समुदाय से सम्बंधित बोहरा यूथ ने इस्लाम के पैगम्बर हजरत मोहम्मद (स.अ.) के नवासे कर्बला में अपने 72 साथियो के साथ शहीद हुए हजरत इमाम हुसैन (अ. स.) का चेहलुम मनाया गया। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को बोहरवाड़ी स्थित वजीहपुरा मस्जिद में चेहलुम की मजलिस का आयोजन किया गया।

दाउदी बोहरा जमात के प्रवक्ता मंसूर अली ओड़ावाला ने बताया कि मजलिस की सदारत मुल्ला पीर अली साहब ने की जबकि जनाब मुदस्सर अली ज़री वाला ने इमाम हुसैन और उनके साथियो की कुरबानी का जिक्र किया, मजलिस में असरार अहमद जावरिया वाला और पार्टी, मुजम्मिल और पार्टी, मोइज अली और पार्टी एवं सरफ़राज़ मुहिब और पार्टी आदि ने मर्सिया पढ़ कर इमाम हुसैन और अहले बैत को याद किया।

इस अवसर पर आज शाम को बोहरवाड़ी स्थित जमाअत खाने में चेहलुम की सामूहिक नियाज का आयोजन भी किया गया।