{"vars":{"id": "74416:2859"}}

कियाना पहुंची उदयपुर, एशियन स्कूल व वर्ल्ड स्कूल में करेगी भारत का प्रतिनिधित्व

लेकसिटी की होनहार नन्ही शतरंज खिलाड़ी कियाना परिहार शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में उपविजेताबनी

 

उड़ीसा राज्य शतरंज संघ की मेजबानी में संपन्न 10वीं राष्ट्रीय स्कूल शतरंज प्रतियोगिता में लेकसिटी की होनहार नन्ही शतरंज खिलाड़ी कियाना परिहार शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में उपविजेता बनी। जिनका उदयपुर पहुॅंचने पर एयरपोर्ट पर चेस इन लेकसिटी द्वारा आतिशबाजी ढोल नगाडों के साथ भव्य स्वागत किया गया। प्रशिक्षक व सचिव विकास साहु ने बताया कि उदयपुर एयरपोर्ट पर स्वागत के पश्चात सभी पदाधिकारियो अभिभावक व सदस्यो द्वारा उपरना पहनाकर मिठाई वितरित कर भव्य स्वागत किया गया।

लेकसिटी के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि संरक्षक तुषार मेहता व लेकसिटी के अन्य सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को कियाना परिहार से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी वह उस पर खरी उतरी इस अवसर पर सभी द्वारा उसे बधाई प्रेषित की गई इस अवसर पर चेस इन लेकसिटी के संरक्षक तुषार मेहताए अध्यक्ष राजीव भारद्वाज व अन्य सभी पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा कियाना को शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

उदयपुर की कियाना परिहार भुवनेश्वर में 16 से 20 मई तक आयोजित नेशनल स्कूल अंडर 7 प्रतियोगिता में उपविजेता रही। प्रतियोगिता मे 9 चक्रों के पश्चात तमिलनाडु की ए एस शर्वानिका तथा राजस्थान की कियाना प्रत्येक ने आठ अंक अर्जित किए किंतु बेहतर तकनीकी स्कोर के आधार पर शर्वानिका विजेता तथा कियाना उपविजेता घोषित की गई।

राजस्थान शतरंज संघ कियारा की इस उपलब्धि पर कियाना को उसके माता पिता तथा कोच विकास साहू को बधाई देता है। उसने 2.5 साल की उम्र में अपने पिता के साथ शतरंज खेलना शुरू किया और पेशेवर प्रशिक्षक से सीखना शुरू किया। पिछले 12 महीने से शतरंज प्रशिक्षक विकास साहू कियाना परिहार को मेंटर और कोचिंग दे रहे हैं और उनके खेल को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए समर्पित हैं। शहर के गणमान्य लोगो द्वारा आगामी पर विषेष सम्मान समारोह का आयोजन होगा जिसमे शहर के विभिन्न गणमान्य पदाधिकारियों द्वारा विशेष सम्मान समारोह होगा।