×

आज छड़ियों का जुलुस निकाला गया, ताज़ियो का जुलुस 29 जुलाई को

बोहरा समाज का आशूरा कल

 

उदयपुर 27 जुलाई 2023 । पैगंबर ए इस्लाम  हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन और क़र्बला के शहीदों कि याद मे शनिवार को शहर भर मे ताजियो का जुलुस जोश खरोश के साथ मुहरम की 10 तारीख निकला जायेगा। दस दिनों तक चलने वाले कार्यक्रमों के तहत बुधवार को छड़ियों का जुलुस निकला गया।

बुधवार सुबह जुलुस पलटन स्थित मस्जिद से शुरू हुआ जो अलीपूरा, रहमानी कॉलोनी, धोली बावड़ी, मंडी की नाल, मुखर्जी चौक, महावत वाडी, सिलावट वाडी, कहारवाड़ी सहित सभी मुस्लिम इलाको से होती हुई पुनः पलटन मस्जिद पर संम्पन हुई। छड़ी जुलुस के दौरान जगह जगह तब्बरूक का वितरण किया गया।

कल बोहरा समाज इमाम हुसैन की याद में आशूरा मनाएगा। अंजुमन ए फ़िदायाने हुसैनी (बोहरा यूथ) द्वारा कल बोहरवाड़ी स्थित मोहियदपुरा मस्जिद से वजीहपुरा मस्जिद तक अज़ादारी जुलुस निकाला जाएगा। वही शाम को मजलिस के बाद नियाज़ का इंतेज़ाम किया जाएगा। मुस्लिम समुदाय जहाँ मोहर्रम कि नवी तारीख और दसवीं रात (28 जुलाई और 29 जुलाई की दरमियानी रात) को सभी मोहल्ले के तजियो को जियारत के लिए रखें जायेगे। वही दस मोहर्रम आशुरा के दिन तजियो का जुलुस निकाला जायेगा।