महाशिवरात्रि मेले में खोए तीन बच्चे
पुलिस ने सकुशल परिजनों को सौंपा
उदयपुर 28 फ़रवरी 2025। महाशिवरात्रि के अवसर पर कैलाशपुरी स्थित एकलिंगनाथ मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इस दौरान मेले में तीन मासूम बच्चे अपने परिजनों से बिछड़ गए लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी को सुरक्षित खोजकर उनके परिवारों को सौंप दिया।
पहली घटना में लक्ष्मी बाई गमेती ने चौकी प्रभारी हरीश चंद्र को सूचना दी कि उसका 6 वर्षीय बेटा दिलखुश गमेती मेले में कहीं खो गया है। पुलिस टीम ने तुरंत तलाश शुरू की और इंद्र सरोवर तालाब के पास से बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया। आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों की पुष्टि के बाद दिलखुश को उसकी मां और पिता शिवा को सौंप दिया गया।
इसके बाद हिरकी बाई गमेती ने पुलिस को जानकारी दी कि उसकी 3 वर्षीय बेटी निकिता भी मेले में लापता हो गई है। बच्ची की नन्ही उम्र को देखते हुए पुलिस ने तेजी से तलाशी अभियान चलाया और उसे धारेश्वर महादेव मंदिर के पास से सुरक्षित बरामद कर लिया। बच्ची को पहचान के बाद मां को सौंप दिया गया।
तीसरी घटना में संतुड़ी गमेती ने अपने 7 वर्षीय भतीजे पुष्कर गमेती के लापता होने की सूचना दी। पुलिस ने मेला क्षेत्र में दुकानदारों से पूछताछ की और माइक अनाउंसमेंट करवाया। काफी खोजबीन के बाद पुष्कर को शनि महाराज मंदिर के पास एक सुनसान इलाके से बरामद किया गया और फिर परिजनों को सौंप दिया गया।
तीनों बच्चों के सुरक्षित मिलने पर परिजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस की तत्परता की सराहना की।