×

लवीना सेवा संस्थान के संचालक द्वारा बच्चों के साथ की जा रही थी मारपीट

बच्चों ने काउंसलिंग के दौरान किया खुलासा

 

उदयपुर के ओगणा इलाके में स्थित लवीना सेवा संस्थान से बीते शनिवार को स्कूल गए बच्चे छुट्टी होते ही 8 से 10 बच्चे जंगल में भाग गये। जिसको लेकर झाड़ोल थाना पुलिस ने संस्थान से भागे बच्चों को रविवार देर रात को डिटेन कर सीडब्ल्यूसी मेंबर अंकुर टॉक के सामने पेश किया और बच्चों कि काउंसलिंग कि गई।

काउंसलिंग के दौरान बच्चों ने लवीना सेवा संस्थान के संचालक और सहयोगी द्वारा मारपीट करने ओर भरपेट खाना भी नहीं खिलाने जैसे आरोप लगाया साथ ही संस्थान में आने वाले राशन को भी संस्थान के संचालक द्वारा बाजार में बेच दिया जाता है। ऐसे में लंबे समय से संस्थान में रह रहे बच्चे संस्थान के संचालक द्वारा प्रताड़ित होने की वजह से संस्थान छोड़कर भाग गये।

हालांकि खबर बाद अब जिला प्रशासन लविना सेवा संस्थान के संचालक भरत पुरबिया पर किस तरह की कार्रवाई करता है जो बच्चों के लिए मिलने वाले राशन को भी बाजार में बेच देता है क्या जिला प्रशासन ऐसी संस्थान के मान्यता को निरस्त करेगा।