{"vars":{"id": "74416:2859"}}

Chittorgarh- 60kg चंदन की लकडी जब्त, दो गिरफ्तार 

चित्तौड़गढ़ ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 

News-60 किलोग्राम चंदन की लकडी जब्त , दो आरोपी गिरफ्तार 

चित्तौड़गढ़ 5 फरवरी। पारसोली थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीन बैगो से 60 किलोग्राम अवैध चंदन की लकड़ी जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त चन्दन की लकड़ी को उत्तरप्रदेश के तस्करों को सप्लाई करनी थी।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध रुप से चंदन की लकडी की तस्करी करने वाले तस्करो पर प्रभावी कार्यवाही के मध्यनजर भगवत सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रावतभाटा एवं अंजलि सिंह वृताधिकारी बेगूं के निर्देशन में एएसआई भवानीसिंह मय जाप्ते की एक टीम का गठन किया गया।  दिनांक 4 फरवरी 2025 को एएसआई भवानी सिंह मय जाप्ते द्वारा अवैध रुप से चंदन की लकडी की तस्करी करने वाले तस्करो पर कार्यवाही हेतु गश्त की जा रही थी। गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर हरपुरा मोड से आगे हाईवे रोड पर दबिश देकर दो व्यक्तियों को तीन बैग सहित पकडा गया। दोनो व्यक्तियों के बारे में जानकारी ली गई तो दोनो ने अपने नाम श्यामलाल पुत्र चुन्नीलाल सुथार तथा कालुलाल पुत्र चेनराम सालवी निवासियान राजगढ पुलिस थाना पारसोली जिला चितौडगढ होना बताया। दोनो व्यक्तियों के पास मिले तीनो बैगो की तलाशी ली गई तो तीनों बैगो के अन्दर चंदन की लकडी के टूकडे भरे हुए पाये गए। चंदन की लकडी का वजन किया गया तो कुल वजन 60 किलोग्राम हुआ।

दोनो आरोपियों के विरुद्ध वन अधिनियम एवं भारतीय न्याय संहिता में प्रकरण दर्ज कर चंदन की लकडी को जप्त किया जाकर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । प्रकरण में अग्रीम अनुसंधान जारी है। पुलिस टीम :- भवानी सिंह सउनि, कानि मनोज, जितेन्द्र, रतनसिंह, रामराज, मस्तराम

News-अल्टो कार से 45 किलो से अधिक अवैध डोडाचूरा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ 5 फरवरी। जिला विशेष शाखा टीम तथा  बेंगू थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध सयुंक्त कार्यवाही करते हुए   एक अल्टो कार से 45.470 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। उक्त अभियान के तहत् जिला विशेष शाखा टीम के प्रभारी जोधाराम पु.नि. मय टीम व थाना बेगू की टीम द्वारा सयुंक्त नाकाबन्दी करते हुए सेमलिया की तरफ से आ रही एक अल्टो कार को रुकवाने का ईशारा किया जिस पर अल्टो कार चालक दारा पुलिस को देखकर अल्टो कार को वापस घूमाने का प्रयास किया जिस पर पुलिस जाप्ता  के दारा घेरा देकर कार चालक को  पकड़ा गया। अल्टो गाड़ी को रूकवाकर चैक किया गया तो अल्टो कार के पीछे डिग्गी जिसमें 02 प्लास्टिक के कट्टे व चालक सीट के पीछे वाली सीट पर 01 प्लास्टिक का कट्टा जिसमै अवैध अधकुचला डोडा चुरा भरा हुआ पाया। जिनका कुल वजन कुल 45.470 किलोग्राम मय वारदान होना पाया गया। उक्त अवैध डोडाचूरा व अल्टो कार को जब्त किया जाकर आरोपी बिश्नोई वास, जोलियाली थाना झवर जिला जोधपुर निवासी बिरमाराम पिता जयराम बेनीवाल बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया। अवैध डोडा चुरा के संबंध में थाना बेंगू पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है ।
 

News-ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई 6 फ़रवरी तथा उपखण्ड स्तरीय अटल जन सेवा शिविर 13 फ़रवरी को

चित्तौड़गढ़ 5 फरवरी। सहायक निदेशक लोक सेवाएं रामचंद्र खटीक ने बताया कि जिले की समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर 6 फ़रवरी को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाएगी। ब्लॉक बेगूं की उन ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जनसुनवाई का आयोजन नहीं होगा, जहाँ पर पंचायत राज चुनाव की आचार संहिता लागू हैं।

मुख्य सचिव द्वारा जिले में उपखण्ड निबाहेड़ा की ग्राम पंचायत बागेड़ा, गंगरार की ग्राम पंचायत बोलो का सांवता एवं डूंगला की ग्राम पंचायत पीराना में आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में वीसी के माध्यम से भाग लिया जाएगा। उक्त पंचायतों में उपखण्ड अधिकारी स्वयं की अध्यक्षता में जनसुनवाई करेंगे। समस्त ग्राम पंचायतों में पूर्ववत ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। 13 फ़रवरी को उपखण्ड स्तर पर अटल जन सेवा शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे 4.30 बजे तक किया जाएगा।

News-जिला कलक्टर की 6 को राशमी के नेवरिया मे रात्रि चौपाल, जनसुनवाई

चित्तौड़गढ़ 5 फ़रवरी। जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में 6 फ़रवरी गुरुवार को राशमी उपखण्ड के नेवरिया ग्राम पंचायत मे रात्रि चौपाल, जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा।

प्रभारी अधिकारी निरीक्षण रामचंद्र खटीक ने बताया कि राशमी के नेवरिया में चौपाल से पूर्व जिला कलक्टर उपकोष कार्यालय एवं पुलिस थाना, राशमी का निरीक्षण भी करेंगे। रात्रि चौपाल में समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। चौपाल में आमजन की समस्या का हाथों-हाथ निस्तारण किया जाएगा।