Chittorgarh: कलक्टर 1 मई को सादी में करेंगे रात्रि चौपाल साड़ास उप तहसील का करेंगे निरीक्षण
चित्तौडग़ढ़ की खबरें पढ़े Udaipur Times पर
1. ज़िला कलक्टर एक मई को सादी में करेंगे रात्रि चौपाल साड़ास उप तहसील का करेंगे निरीक्षण
चित्तौड़गढ़, 30 अप्रेल। ज़िला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में 1 मई (गुरुवार) को पंचायत समिति गंगरार की ग्राम पंचायत सादीं में रात्रि चौपाल आयोजित की जाएगी। प्रभारी अधिकारी रामचंद्र खटीक ने बताया कि रात्रि चौपाल में जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। चौपाल के दौरान आमजन की समस्याओं को सुना जाएगा और उनके समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई की जाएगी। जिला कलक्टर साड़ास उप तहसील का भी निरीक्षण करेंगे।
2. ज़िला कलक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक लंबित कार्य शीघ्र पूर्ण करें
चित्तौड़गढ़, 30 अप्रैल। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में बुधवार को जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बजट घोषणा एवं विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की स्थिति की जानकारी ली।
उन्होंने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी से पूछा कि जिले में कितने आर ओ हैं, कितने फंक्शनल है इसकी वस्तुस्थिति के बारे में पता कर पुरी जानकारी दे। जिला कलक्टर ने जल जीवन मिशन, बजट घोषणा एवं उनके क्रियान्वयन की स्थिति, हैंडपम्प मरम्मत करने की जानकारी लेते हुए गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल व्यवस्था को पुख्ता बनाए रखने तथा जहां पानी की कमी हो वहां पर टैंकरों द्वारा सप्लाई करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों से जीएसएस निर्माण, पीएम सूर्यघर योजना, कृषि कनेक्शन एवं विद्युत कनेक्शन, बजट घोषणा के कार्यों, कुसुम ए एवं कुसुम सी योजना, किसान मित्र कनेक्शन, घरेलू बिजली कनेक्शन के बारे में जानकारी ली तथा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति संबंधी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए।
ज़िला कलक्टर ने बैठक में जिले में भूमि आवंटन के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने लंबित पड़े कार्यों को शीघ्र करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने डीएमएफटी के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी एवं उन्हें भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को एमडीएम का सघन निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए, लाडो योजना एवं अपर आईडी के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कृषि एवं उद्यान विभाग से फ्लेगशिप स्कीम एवं जिले के प्रगतिशील किसानों के बारे में जानकारी ली।
रंजन ने चिकित्सा को जिले में मौसमी बीमारियों की स्थिति की जानकारी लेते हुए सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने रसद विभाग से खाद्य सुरक्षा योजना में लाभार्थियों के नामांकन की स्थिति की जानकारी ली एवं ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों को नाम जोड़ने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग नगर विकास न्यास, उद्योग विभाग, आयोजना विभाग सहित विभिन्न विभागों से बजट घोषणाओं एवं योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेते हुए लंबित कार्यों को शीघ्रता पूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए।
ज़िला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों एवं ई-फाइल निस्तारण को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी मामलों का शीघ्र एवं समयबद्ध समाधान किया जाए एवं संतुष्टि का प्रतिशत बढ़ाएं। जिला कलक्टर ने कहा कि सभी विकास योजनाओं का सही एवं प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.अ.) रामचंद्र खटीक, उप वन संरक्षक राहुल झांझरिया,उद्यान विभाग के डॉक्टर शंकर लाल जाट, सिंचाई विभाग के राजकुमार शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।