{"vars":{"id": "74416:2859"}}

Chittorgarh: रावतभाटा भारी जल संयंत्र में गैस लीक, 5 कर्मचारी घायल

गंभीर रूप से घायल 2 कर्मियों को कोटा रेफर किया गया, जांच जारी
 

चित्तौड़गढ़  25 अक्टूबर 2025। जिले के रावतभाटा में स्थित परमाणु इकाई में भारी पानी संयंत्र से कार्य के दौरान एस-टू-एस गैस  (H2S) के रिसाव से हड़कंप मच गया।

हादसे में एक विभागीय कर्मचारी सहित चार ठेका कर्मी गैस की चपेट में आ गए। वीओ-भारी पानी के संयंत्र में अचानक कार्य के दौरान गैस में रिसाव होने लगा, हादसे में एक कर्मचारी और चार ठेका कर्मी गैस की चपेट में आने से झुलस गये। हादसे में दो गंभीर घायलों को कोटा के लिए रेफर किया गया। है।

भारी पानी संयंत्र के जनरल मैनेजर पी सतीश के अनुसार तमाम कर्मचारी फील्ड में कार्य कर रहे थे इस दौरान यह हादसा हुआ। संयंत्र स्थल पर स्थित कंट्रोल में है।

हालांकि डिपार्टमेंट के अनुसार 3 व्यक्तियों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।सभी प्रभावितों को तुरंत परमाणु बिजलीघर अस्पताल पहुंचाया गया है।

सूचना मिलते ही सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल गैस रिसाव के कारणों का पता नहीं चल सका है।संयंत्र परिसर में जांच जारी है और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।