Chittorgarh की लशी बाई की दो साल से बंद पड़ी पेंशन हाथो-हाथ हुई शुरू
खुशी के आँसू छलके, जिला कलक्टर का जताया आभार
चित्तौडगढ़ 27 सितंबर 2024। ज़िले की डूंगला पंचायत समिति की नौगावां ग्राम पंचायत में आयोजित रात्रि चौपाल में परिवादिया श्रीमती लशी पत्नी नारायण लाल मेघवाल निवासी नौगावां तहसील डूंगला उम्र 85 वर्ष द्वारा जिला कलक्टर आलोक रंजन के समक्ष परिवाद प्रस्तुत कर अवगत कराया गया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अन्तर्गत मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना की पात्रता रखते हुए भी उसको उक्त पेंशन योजना का लाभ विगत दो वर्षों से नहीं मिल पा रहा है।
जिला कलक्टर ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को उक्त प्रकरण की जांच करने के निर्देश दिए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों द्वारा जांच कर अवगत कराया गया कि परिवादिया के आधार कार्ड, जनआधार कार्ड व पेंशन पोर्टल पर डेटा में भिन्नता होने एवं जन्म दिनांक गलत अंकित होने से पूर्व में चालु पेंशन बंद हो गई थी।
जिला कलक्टर ने परिवादिया के दस्तावेजों में आ रही कमी को मौके पर ही ई-मित्र के माध्यम से सही कराने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर के निर्देशों की पालना में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों द्वारा परिवादियां के दस्तावेजों में आ रही कमी को मौके पर ही ई-मित्र के माध्यम से सही करवाया गया।
जिला कलक्टर ने परिवादिया की पेंशन पुनः चालु करने के निर्देश दिए। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों द्वारा ई-मित्र के माध्यम से परिवादियां की पेशन रात्रि चौपाल के दौरान ही चालु करा दी गई।
मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना का पीपीओ जिला कलक्टर से प्राप्त करते समय परिवादिया की आंखों से खुशी के आंसु छलके पड़ें। परिवादिया लशी बाई ने जिला कलक्टर एवं प्रशासन का आभार व्यक्त किया।