×

चित्तौड़गढ़-11 साल से फरार शराब तस्कर गिरफ्तार

पारसोली पुलिस ने ट्रक में अंग्रेजी शराब के 230 कार्टून जब्त किये थे

 

चित्तौड़गढ़ 15 मार्च 2024। पारसोली थाना पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में 11 वर्षों से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जुलाई 2013 में एक ट्रक में अवैध परिवहन करते 230 कार्टून अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया था, जबकि दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया था।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जुलाई 2013 में पारसोली थाना पुलिस ने एक ट्रक में अवैध रूप से परिवहन की जा रही 230 कार्टून अंग्रेजी शराब को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। 

मामले में मौके से फरार हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह व डीएसपी बेगूं अंजलि सिंह के निर्देशन में एसएचओ पारसोली प्रेमसिंह एसआई के नेतृत्व में कानि. बलराम व मनोज द्वारा 11 वर्षों से फरार वांछित चल रहे वारण्टी दौसा जिले के दुडकी थाना ओलवा निवासी रामप्रसाद पुत्र कैलाश मीणा के विरुद्ध न्यायालय में कार्यवाही लम्बित होंने से आरोपी को निवाई जिला टोंक से गिरफतार करने में सफलता अर्जित की है।