{"vars":{"id": "74416:2859"}}

Chittorgarh: ज़िले में मानसून सक्रिय

चित्तौड़गढ़ ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 

News-जिले में प्रमुख स्थानों पर हुई वर्षा का विवरण

चित्तौड़गढ़, 25 जून। जिले में पिछले कुछ दिनों से सक्रिय मानसून के चलते अधिकांश क्षेत्रों में अच्छी वर्षा दर्ज की गई है, जिससे बांधों एवं जल स्रोतों में पानी की आवक निरंतर बनी हुई है। जल संसाधन विभाग द्वारा बुधवार प्रातः 8 बजे तक की जारी रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में जिले के विभिन्न उपखंडों में वर्षा दर्ज की गई है।

चित्तौड़गढ़ में 39 मिमी, गंगरार में 36 मिमी, राशमी में 24 मिमी, कपासन में 53 मिमी, बेगूं में 28 मिमी, निंबाहेड़ा में 60 मिमी, भदेसर में 22 मिमी, डूंगला में 21 मिमी, बड़ीसादड़ी में 23 मिमी, भैंसरोड़गढ़ में 54 मिमी, बस्सी में 40 मिमी एवं भूपालसागर में 64 मिमी दर्ज की गई।

इसी प्रकार, जिले के प्रमुख बांधों पर गंभीरी बांध पर 43 मिमी, वागन बांध पर 23 मिमी, बस्सी बांध पर 19 मिमी, ओराई बांध पर 21 मिमी, बड़गांव बांध पर 19 मिमी, भूपालसागर बांध पर 45 मिमी, कपासन बांध पर 85 मिमी, संदेसर बांध पर 30 मिमी एवं मातृकुंडिया बांध पर 26 मिमी मिमी वर्षा दर्ज की गई।

News-स्वामित्व योजना ने बदली जिंदगी-अब मिलेगा लोन, बनेगा अपना मकान

चित्तौड़गढ़, 24 जून। पंं.दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा के तहत ग्राम पंचायतों में आयोजित हो रहे शिविर लोगों के लिए राहत भरे साबित हो रहे हैं । राज्य सरकार की मनसानुसार ग्रामीणों की कई समस्याएं परिवेदनाओं का तत्काल निराकरण पाकर ग्रामीण खुश है।

जिले की कपासन उपखंड की लांगच ग्राम पंचायत में आयोजित बहुविभागीय प्रशासनिक शिविर में अनिल कुमार डांगी ने अपनी वर्षों पुरानी समस्या साझा की। अनिल कुमार अपने पुश्तैनी मकान पर स्वामित्व अधिकार (पट्टा) न होने के कारण न तो बैंक से ऋण ले पा रहे थे और न ही अपना मकान निर्माण कर पा रहे थे।

शिविर में संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा तत्परता से कार्यवाही की गई और स्वामित्व योजना के अंतर्गत उन्हें संपत्ति का स्वामित्व पत्र (पट्टा) और प्रॉपर्टी पार्सल दस्तावेज सौंपे । इस समाधान से अनिल कुमार अब वित्तीय संस्थानों से ऋण लेने में सक्षम हो पाएंगे और अपने सपनों का घर बना सकेंगे।

अनिल कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि "यह मेरे लिए बेहद खुशी और राहत का क्षण है। वर्षों से जो सपना अधूरा था, अब वह पूरा हो सकेगा। मैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं राजस्थान सरकार का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ, जिन्होंने हमारी जमीनी समस्याओं को समझकर समाधान की दिशा में सशक्त पहल की है।"