Chittorgarh-1 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
News-कलक्टर ने मंडफिया (सांवलियाजी) उप जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया
चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर आलोक रंजन ने गुरुवार को मंडपिया में उप जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सालय में पूछताछ काउंटर पर पहुंचकर मरीजों को दिये जा रहे परामर्श, रजिस्ट्रेशन, मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा काउंटर पर मरीजों को दी जा रही सुविधा आदि की जानकारी ली।
जिला कलक्टर ने नि:शुल्क दवा वितरण काउंटर सहित विभिन्न कक्षों का अवलोकन करते हुए चिकित्सा अधिकारी को साफ सफाई रखने तथा वार्डो में पंखे, कूलर चालू हो इस बात का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सालय के बाहर वाहनों को व्यवस्थित रूप से पार्किंग करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान भदेसर उपखंड अधिकारी, विजयेश कुमार पंड्या, चिकित्सा अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।
News-वैदिक मंत्रोंच्चार एवं पूजा अर्चना के साथ सांवलियाजी में भोजनशाला का हुआ शुभारंभ
चित्तौड़गढ़ के सांवलियाजी में प्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में गुरुवार को सांवलियाजी मंदिर मंडल की नई भोजनशाला का शुभारंभ जिला कलक्टर आलोक रंजन एवं मंदिर मंडल अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर की उपस्थिति में हुआ।
जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष ने मौली बंधन खोलकर तथा भगवान सांवलियाजी की छवि के समक्ष दीप प्रज्वलित कर नई भोजनशाला का शुभारंभ किया। शुभारंभ के पश्चात अतिथियों ने भोजशाला का भ्रमण करके व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं का अवलोकन किया तथा अच्छे संचालन के सुझाव दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर भूमि आवाप्ति सुरेंद्र कुमार राजपुरोहित, सांवलियाजी मंदिर मंडल सदस्य भेरूलाल सोनी, ममतेश शर्मा, अशोक शर्मा व संजय कुमार मंडोवरा, भदेसर एसडीएम विजयेश कुमार पंड्या, पूर्व सरपंच हजारी दास वैष्णव, सांवलियाजी मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी प्रथम घनश्याम जरवाल, प्रशासनिक अधिकारी द्वितीय नंदकिशोर टेलर, भोजनशाला प्रभारी भेरुलाल गुर्जर, आर्किटेक्ट विकास पटेल सहित बड़ी संख्या में मंदिर कर्मी एवं कस्बे के लोग उपस्थित रहे।
सांवलियाजी में भोजशाला का संचालन ठेकेदार द्वारा किया जाएगा, जिसमें 60 रुपये में वयस्क व्यक्ति को तथा 30 रुपये में 12 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति को भरपेट भोजन करवाया जाएगा। भोजन में रोटी के साथ दाल, हरी सब्जी, पनीर की सब्जी एवं एक बार मिठाई के अलावा छाछ, चावल व पापड़ आदि दिए जाएंगे। मंदिर मंडल की ओर से बताया गया कि सांवलियाजी के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं को शुद्ध सात्विक एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध करवाने के लिए यह अत्याधुनिक मशीनरी वाली भोजनशाला बनाई गई है। भोजनशाला में एक बार में करीब 1500 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी।
News-मोटर साईकिल चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश
चोरी की मोटर साईकिल खरीदने वाले सरगना सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन मोटर साईकिले बरामद
चित्तौड़गढ़, 01 अगस्त। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में गत दिनों चोरी हुई मोटर साईकिल चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए निकुम्भ थाना क्षेत्र के निवासी चोरी की मोटर साईकिल खरीदने वाले सरगना सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी की तीन मोटर साईकिले बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि निम्बाहेड़ा के सरकारी चिकित्सालय से 22 जुलाई को शास्त्री कॉलोनी निवासी जगदीशचन्द्र नायक की बाईक चोरी हो जाने पर कोतवाली निम्बाहेड़ा पर दर्ज प्रकरण की घटना को ट्रेस कर आरोपियों को तलाश व गिरफ्तार कर चोरी की बाईक बरामद करने के क्रम में एएसपी चित्तौड़गढ़ परबत सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के मार्गदर्शन एवं थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर मीणा पु.नि. के निर्देश पर अनुसंधान अधिकारी एएसआई अम्बालाल, कानिस्टेबल रामचन्द्र, राकेश, हेमन्त, विजय सिंह द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुए कस्बा निम्बाहेडा मे लगे सी.सी.टी.वी कैमरो के फुटेज देखे गये तो सरकारी अस्तपताल निम्बाहेडा से मोटर साईकिल चोरी कर ले जाते हुए दो जवान उम्र के व्यक्ति नजर आये, उक्त हुलिये के व्यक्तियों की तलाश व आसूचना संकलन से मामले में मोटर साईकिल चोरी करने वाले आरोपी मंडी के सामने निकुम्भ निवासी 34 वर्षीय फिरोज खान पुत्र बशीर खान, बावड़ी दरवाजा निकुम्भ निवासी 40 वर्षीय अमजद खान पुत्र ईशाक खान को गिरफ्तार कर आरोपियों की निशादेही से चोरी हुई मोटर साईकिल बरामद की गई।
आरोपियों से गहनता से अनुसंधान कर थाना क्षेत्र से चोरी के अन्य प्रकरणों मे चोरी की अन्य दो मोटर साईकिले सहित कुल तीन मोटर साईकिल बरामद की गई। चोरी की मोटर साईकिले खरीदने वाला सरगना तहसील के पिछे निकुम्भ निवासी 27 वर्षीय इब्राहिम खां मुनीर खां को गिरफ्तार किया गया। मामले में विस्तृत अनुसधांन जारी है।
आरोपियों से बरामद मोटर साईकिल
मोटर साईकिल नम्बर RJ-09, SN-0950, हिरो स्पलेण्डर प्रो, बरंग काला, चैचिस नम्बर MBLHA10APCHF02130, ईंजन नम्बर HA10EKCHF02002 है।
मोटर साईकिल नम्बर RJ-09,SQ-2987 हिरो एचएफ डिलक्स, बरंग काला चैचिस नम्बर MBLHA11ETD9E04968 व ईजंन नम्बर HA11EGD9E14944 है।
मोटर साईकिल नम्बर RJ-06, GS-6097 हिरो एच.एफ. डिलक्स चैचिस नम्बर MBLHA11ATF4E14435 व ईजंन नम्बर HA11EJF4E14663 है।