×

Chittorgarh-10 जून 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 

News-राजस्थान पुलिस दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम होंगे आयोजित
"नशे को कहें ना, जीवन को हाँ"* -थीम पर होगा दौड़ का आयोजन

चित्तौड़गढ़ में राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिला पुलिस द्वारा तीन दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन 10 जून से 12 जून तक जिला मुख्यालय पर आयोजित किया जाएगा। स्वच्छता कार्यक्रम, पौधारोपण, सामूहिक दौड़, पुलिस सामाजिक संगठनों के सदस्यों से संवाद, रक्तदान, पुलिस बैंड प्रदर्शन, परेड, सेवा चिन्ह वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुलिस कर्मियों के बच्चों को सम्मानित करने सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 'नशे को कहें ना, जीवन को हाँ' थीम पर यूनिसेफ के सहयोग से दौड़ का आयोजन किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस महानिदेशक राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर सोमवार 10 जून से बुधवार 12 जून तक जिला स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। सभी प्रमुख कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर ही आयोजित किए जाने की रूपरेखा बनाई गई हैं। कार्यक्रम में एक विशेष आयोजन सामूहिक दौड़ का होगा जो यूनिसेफ के सहयोग से पुलिस कर्मियों व आमजन द्वारा की जाएगी।

एएसपी परबत सिंह के अनुसार 10 व 11 जून को स्वच्छता कार्यक्रम व पौधारोपण का आयोजन किया जाएगा, इसके तहत पुलिस के सभी कार्यालयों, पुलिस लाईन, थानों, चौकियों में साफ सफाई एवं पौधारोपण किया जाएगा। उसी दिन सांय 4:30 बजे इंदिरा प्रियदर्शिनी ऑडिटोरियम में सीएलजी सदस्यों, शांति समिति सदस्यों, सेवानिवृत पुलिस कर्मियों, प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों/नागरिकों, पुलिस मित्र, सुरक्षा सखी एवं ग्राम रक्षकों को आमंत्रित कर उनके साथ संवाद किया जाएगा।

11 जून मंगलवार को प्रातः 6.00 बजे पुलिसकर्मी एवं आमजन द्वारा *नशे को कहें ना, जीवन को हाँ* *Say NO to drugs, YES to life.* थीम पर यूनिसेफ के सहयोग से दौड़ का आयोजन किया जाएगा। दौड़ चामटी खेड़ा चौराहा से प्रारम्भ होकर पन्नाधाय बस स्टैंड,  चंद्रलोक सिनेमा, गोल प्याऊ, सुभाष चौक होते हुए कलेक्ट्रेट पर समाप्त होगी। दौड़ में भाग लेने वाले 15 वर्ष आयु से अधिक के प्रतिभागी एक दिन पूर्व अपना नाम पुलिस उप अधीक्षक यातायात कार्यालय अथवा व्हाट्सएप नंबर 9079670935 पर नोट करवा सकते हैं। प्रतिभागी प्रातः 5.30 बजे तक दौड़ प्रारम्भ स्थल तक अवश्य पहुंचे। इसी दिन पुलिस लाइन में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें  पुलिस कर्मियों द्वारा रक्तदान किया जाएगा एवं प्रातः 10:30 बजे कलेक्ट्रेट पर व सांय 6:00 बजे गोल प्याऊ स्थित पुलिस नियंत्रण कक्ष पर पुलिस बैंड द्वारा विशेष प्रदर्शन किया जाएगा।

कार्यक्रम के अंतिम दिन बुधवार 12 जून को प्रातः पुलिस लाइन में पुलिस दिवस परेड का आयोजन कर पुलिस सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को उत्तम, अति उत्तम एवं सर्वोत्तम सेवा चिन्ह पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रदान किए जाएंगे तथा उसी दिन शाम को पुलिस लाइन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पुलिस लाइन में निवासरत पुलिस कर्मियों के समस्त परिवार आमंत्रित होंगे एवं पुलिस कर्मियों के बच्चे जिन्होंने खेलकूद, पढ़ाई एवं अन्य गतिविधियों में अच्छा योगदान या अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के तीन दिवसीय कार्यक्रम में 11, 12 एवं 13 जून को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर विशेष लाइट डेकोरेशन भी किया जाएगा।