×

Chittorgarh-11 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 

News-अनंत चतुर्दशी का स्थानीय अवकाश घोषित 

चित्तौड़गढ़, 11 सितम्बर। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने एक आदेश जारी कर कैलेंडर वर्ष 2024 के राज्य सरकार के सार्वजनिक अवकाशों के अतिरिक्त चित्तौड़गढ़ जिले में 17 सितंबर (मंगलवार) को अनन्त चतुर्दशी का स्थानीय अवकाश घोषित किया है।

News-विशाल जलझूलनी एकादशी मेला 13 से 15 सितंबर तक
भव्य शोभायात्राओं के साथ होगा मेले का शुभारम्भ
कवि सम्मेलन, भव्य भजन संध्या एवं हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा सहित मेले में होंगे कई सांस्कृतिक कार्यक्रम

चित्तौड़गढ़, 11 सितम्बर। मेवाड़ के प्रख्यात सांवलियाजी मंदिर मण्डल मंडफिया द्वारा तीन दिवसीय विषाल जलझूलनी एकादशी मेला 13 से 15 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। मेले में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा एवं भव्य विशाल शोभायात्रा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

मंदिर मण्डल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अति. जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि 13 सितंबर को दोपहर 12ः15 बजे मेले का शुभारंभ होगा। दोपहर 2 बजे श्री साँवलिया सेठ की विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी तथा रात्रि 9 बजे अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन होगा, जिसमें सुरेंद्र शर्मा, अरुण जेमिनी, जानी बैरागी, सत्यनारायण सतन, विवेक पारीक, भुवन मोहनी एवं विष्णु सक्सेना सहित विभिन्न कविगण उपस्थित होंगे। मेला ग्राउंड के मीरा रंगमंच पर भव्य भजन संध्या व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिसमें तारक मेहता के उल्टा चश्मा के फेम तनमय बकरिया (बागा) एवं हिमांशु बवंडर सहित विभिन्न कविगण उपस्थित होंगे। यह कार्यक्रम रेफरल चिकित्सालय के पास बाईपास स्टेज पर होगा एवं रात्रि 9 बजे से भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मेला ग्राउंड मीरा रंगमंच एवं गोवर्धन रंगमंच स्टेज पर आयोजित होगा।

इसी प्रकार 14 सितंबर को दोपहर 12 बजे श्री सांवलिया सेठ की विशाल रथ यात्रा मंदिर परिसर से रवाना होंगी जो सांवलिया सरोवर पर जाएगे तथा हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी। शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार की अलग-अलग झाकिया होंगी जो आकर्षण का केन्द्र बनेगी। रात्रि 9 बजे भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन मेला ग्राउंड मीरा रंगमंच गोवर्धन रंगमंच पर होगा। कार्यक्रम में राज पारीक, छोटू सिंह रावणा एवं सवाई भाट द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। वही, अलग-अलग मंच पर पूजा नाथानी, सुरभि चतुर्वेदी एवं भगवत सुथार मय दल अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

उन्होंने बताया की मेले के अंतिम दिन 15 सितंबर को समापन समारोह एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। तत्पश्चात दिव्यांगो को मोटर राइजल्ड व प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। भव्य रंगारंग आतिशबाजी के साथ मेले का समापन होगा।
 

Newsआगामी त्योहारों को लेकर प्रशासन अपनी तैयारियां पूर्ण रखे-जिला मजिस्ट्रेट 

चित्तौड़गढ़, 11 सितंबर। आगामी त्योहारों, पर्वों आदि के दौरान विभिन्न जारी आदेश- निर्देशों के क्रम में की गई आवश्यक तैयारियों, व्यवस्थाओं की समीक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में जिला मजिस्ट्रेट आलोक रंजन एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की अध्यक्षता में बुधवार को जिला ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ सभागार में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। 

बैठक में जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि प्रशासन की मंशा है कि त्योहारों के दौरान शांति का वातावरण बना रहे। समुदाय आपस में संवाद कर त्योहारों के दौरान सकारात्मक माहौल बनाए। त्योहारों के दौरान शांति और भाईचारा बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि  प्रशासन की तरफ से सभी आवश्यक आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी। 

बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शांति समिति की बैठक का उद्देश्य जिले में अमन- चैन, शांति और सौहार्द बनाए रखना है। इसके लिए सभी को संयुक्त रूप से प्रयास करने की आवश्यकता है। इसमें हर व्यक्ति को अपनी भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर नकारात्मक पोस्ट को लेकर संजीदगी दिखाएं। इसे फैलाए नहीं और जल्द से जल्द प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने कहा कि सरकार के आदेश के अनुसार डीजे पर प्रतिबंध रहेगा। सभी नियमों एवं कानून का पालन करें। पुलिस और प्रशासन की तरफ से पूरा सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए जाएंगे तथा अव्यवस्था फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी जुलूस का मार्ग पहले से देखकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। 

बैठक में त्योहारों एवं पर्वों के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, सड़क मरम्मत, गंभीरी एवं बेडच नदी एवं अन्य स्थानों पर सांकलों व रेलिंग को दुरूस्त कराने, बेरिकेटिंग लगाने के निर्देश दिए गए। साथ ही, निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं बिजली के अत्यधिक नीचें तारों, टेलीफोन लाईनों व केबल टी.वी. के के नीचे तारों को ऊपर कराने संबंधी व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। बैठक में अग्निशमन वाहन मय स्टॉफ एवं उपकरणों, गोताखोरों एवं नावों की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने, खाद्य पदार्थ की शुद्धता की जांच करवाने, चिकित्सक दल, औषधियों आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में श्रीसांवलिया जी मन्दिर मण्डफिया में जल झुलनी एकादशी मेले के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही, अनन्त चतुर्दशी के अवसर पर निकलने वाली झांकियों, बारावफात (चाँद से) के अवसर पर निकलने वाले जुलूस और नवरात्रा के अवसर पर आयोजित होने वाले मेलों के संबंध में चर्चा की गई और मार्ग में साफ सफाई, लाइटिंग, असहाय पशुओं का प्रबंधन करने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर रावतभाटा विनोद कुमार मल्होत्रा, एडिशनल एसपी पर्वत सिंह, डीएफओ विजय शंकर पांडे, यूआईटी सचिव राजेश कुमार मेवाड़ा, उपखंड अधिकारी बीनू देवल, आरटीओ अनिल पांड्या, सीओ तेज पाठक, तहसीलदार महिपाल कलाल, तहसीलदार गजराज मीना, बीडिओ अभिषेक शर्मा, आयुक्त रविंद्र सिंह यादव, एवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता एस के सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं शांति समिति में सदस्य उपस्थित रहे।

News-अल्टो कार से 36 किलो से अधिक अवैध डोडाचूरा जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार 

चित्तौड़गढ़,11 सितम्बर । जिला विशेष शाखा टीम की सूचना पर बेंगू थाना पुलिस ने अवैध डोडा चूरा की तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए एक अल्टो कार से 36.110 किलोग्राम अवैध अफिम डोडाचूरा जब्त कर दो आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। उक्त अभियान के तहत् जिला विशेष शाखा टीम के प्रभारी जोधाराम पु.नि. मय टीम को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि थाना बेंगू क्षेत्र में अवैध डोडा चुरा का परिवहन किया जा रहा है। 

उक्त सूचना विश्वसनीय होने पर जिला विशेष शाखा प्रभारी ने तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुवे आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर उक्त सूचना  बेंगू थाने पर दी गई, जिस पर थानाधिकारी बेंगू मय पुलिस जाब्ता के साथ बेंगू से रवाना हो चेची पुलिया पहुंच नाकाबंदी प्रारम्भ की गई। नाकाबंदी के दौरान एक मारूती अल्टो कार दौलतपुरा की तरफ से आती हुई दिखाई दी। पुलिस को देखकर अल्टो कार चालक के पास बैठा व्यक्ति उतकर भागने लगा। जिसको पुलिस जाप्ता के द्वारा पकड़ा गया। अल्टो गाड़ी को रूकवाकर चैक किया गया तो अल्टो कार के पीछे डिग्गी जिसमें दो प्लास्टिक कट्टों में अवैध अधकुचला डोडा चुरा भरा हुआ पाया। जिनका कुल वजन कुल 36.110 किलोग्राम मय वारदान होना पाया गया। उक्त अवैध डोडाचूरा व अल्टो कार को जब्त कर दोनों आरोपी बिजयपुर थाना बिजयपुर निवासी प्रतापसिंह पिता कालूसिंह शक्तवात व हेमन्त पिता राजेन्द्रसिंह नरूका को गिरफ्तार कर अवैध डोडा चुरा के संबंध में थाना बेंगू पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी हैं। उक्त कार्यवाही में निम्न टीम सदस्यो का विशेष योगदान रहा- डीएसबी टीम प्रभारी जोधाराम पुलिस निरीक्षक मय हैड कानि मुश्ताक खान।

News-नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ में 

चित्तौड़गढ़ 11 सितंबर। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) झाबर सिंह खर्रा 13 सितंबर शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ आएंगे। वे सेंती में तेजा दशमी महोत्सव एवं किसान सम्मेलन में भाग लेंगे। 

अतिरिक्त जिला कलक्टर भू. अ. सुरेंद्र सिंह पुरोहित ने बताया कि राज्य मंत्री 13 सितंबर को ब्यावर से प्रातः 09.50 बजे राजकीय कार द्वारा प्रस्थान कर अपरान्ह 01.00 बजे जाट छात्रावास स्थल, सेंती (चितौड़गढ़) में तेजादशमी महोत्सव व भव्य मेला एवं किसान सम्मेलन में भाग लेकर सायं 03.00 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेगे।