×

Chittorgarh-14 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 

News-ग्रामीण एवं शहरी शिक्षित बेराजगार युवाओ का किया जायेगा चयन

चित्तौड़गढ़ 14 अगस्त। भारतीय सुरक्षा दस्ता  परिषद नई दिल्ली व भारत सरकार प्रसार एक्ट 2005 के तहत सुरक्षा सैनिक, सुरक्षा सुपरवाईजर, सुरक्षा अधिकारी, भर्ती चयन परीक्षा कार्यकम जिला चितौडगढ मे तहसील स्तर पर ग्रामीण एवं शहरी शिक्षित बेराजगार युवाओ को चयन किया जायेगा। 

कमांडेंट महिपाल सिंह ने बताया कि 16 अगस्त, को रा.उ.मा.वि. बडीसादडी मे, 17 अगस्त को रा.उ.मा.वि गंगरार मे, 20 अगस्त को रा.उ.मा.वि कपासन में, 21 अगस्त, को रा.उ.मा.वि निम्बाहेडा, 22 अगस्त, को रा.उ.मा.वि राशमी, 23 अगस्त को रा.उ.मा.वि भोपालसागर, 24 अगस्त को रा.उ.मा.वि बैंगु, 25 अगस्त को रा.उ.मा.वि डुंगला, 26 अगस्त को रा.उ.मा.वि भदेसर, 27 अगस्त को रा.उ.मा.वि मैजर नटवर सिंह शक्तावत चितौडगढ मे तथा 29 अगस्त, 2024 को रा.उ.मा.वि चितौडगढ मे समस्त राजस्थान के विद्यार्थियो की भर्ती की जायेगी। जिसका समय प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक है। आवेदन 10 वी पास, लम्बाई 168 से.मी., आयु 19 से 40 साल, वनज 56 से 90 किलो, सीना 80-85 से.मी, फिजिकल फिट, शारिरिक फीट अभियार्थियो का रजिस्ट्रेशन भर्ती स्थल पर किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा सैनिक 535 पद, सुरक्षा सुपरवाईजर 25 पद, सुरक्षा अधिकारी 15 पद है। एक माह के प्रशिक्षण के बाद राममंदिर, दिल्ली लाल किला, एमस जौधपुर, एमस पाली, अजमेर, उदयपुर, जयपुर, जौधपुर, अजमेर, मारुती सुजुकी, भारत सरकार के ऐतिहासिक स्मारको दिल्ली, लालकिला, कुतुब मीनार, आगरा का लाल किला, विश्व का बुलन्द दरवाजा फतेहपुर सिकरी, भरतपुर का जलमहत, चितौडगढ का किला, कुम्भलगढ का किला, जै.के सीमेन्ट, लार्फाज सीमेन्ट, आई.एम कॉलेज, आई.आई.टी रुणकी, कानपुर, जौधपुर, गांधीनगर गुजरात हवाई अडडा, बल्दरखा, हिन्दुसतान जिंक, वैदान्ता ग्रुप, अमेरिकन एक्सप्रेस, प्रतिश्ठान, उद्योग, संस्थानो मे मल्टी नेशनल क्षेत्रो मे स्थाई रोजगार दिया जायेगा। इच्छुक अभियार्थी अपने मुल दस्तावेज लेकर अपने निर्धारित स्थान पर समय पर पहुंच कर भाग ले सकते है। 

News-जिला कलक्टर ने सोनियाणा  में किया उन्नति डिजिटल साक्षरता तथा उन्नति कटिंग एवं टेलरिंग केंद्र का उद्घाटन

चित्तौड़गढ़ 14 अगस्त। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जिले भर में आयोजित हो रहे घर-घर तिरंगा अभियान के तहत बुधवार को जिला कलक्टर आलोक रंजन बुधवार को गंगरार उपखंड क्षेत्र के विवेकानंद मॉडल स्कूल  में आयोजित तिरंगा मेले  में सम्मिलित हुए।

उन्होंने छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को स्वाधीनता दिवस के अवसर पर घर-घर तिरंगा फहराने एवं आजादी का जश्न मनाने की बात कही। उन्होंने छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को इस अभियान के साथ ही हरित चित्तौड़गढ़ के तहत पौधारोपण करने एवं उसके संरक्षण करने की बात कही। उन्होंने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया। जिला कलक्टर ने इस अवसर पर  समारोह को संबोधित करते हुए छात्र-छात्राओं से कहा कि उनके पास भविष्य बनाने का यही समय है। पास होने के लिए किताबों से पढ़े और मेहनत कर अपनी मंजिल तक पहुंचे। उन्होंने  विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया एवं विद्यालय के स्टाफ को कहा कि ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करें और उनकी सुरक्षा का संकल्प ले। जिला कलक्टर ने मेले में लगे स्टालों का अवलोकन किया एवं अच्छी ड्राइंग बनाने वाली छात्र-छात्राओं की प्रशंसा की। इस दौरान जिला कलक्टर ने हर घर तिरंगा फहराने के लिए मौजूद सभी लोगों को शपथ दिलाइ।

इस अवसर उपखंड अधिकारी तहसीलदार, पुलिस उप अधीक्षक, प्रिंसिपल, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, मॉडल स्कूल स्टॉफ सहित छात्र छात्राओं, ग्रामीण जन  उपस्थित थे।

News-गंगरार थाना पुलिस की अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ बडी कार्यवाही
363.295 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा जब्त, नोहरा मालिक नामजद

चित्तौड़गढ़, 14 अगस्त। गंगरार थाना पुलिस ने गंगरार थाना क्षेत्र में एक नोहरे में दबिश देकर अवैध मादक पदार्थों के ख़िलाफ़ बड़ी कार्यवाही करते हुए कुल 363.295 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा जब्त कर नोहरे के मालिक को नामजद किया है ।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कर तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त थानाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये है इसी क्रम में गंगरार थाना पुलिस को सूचना मिली कि गंगरार थाना क्षेत्र में सालेरा गांव की नई आबादी में रतन दास पुत्र प्रताप दास वैष्णव ने अपने नोहरे में बने एक कमरे में भारी मात्रा में अवैध डोडा चूरा का भण्डारण कर रखा है। 

सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) परबत सिंह के निर्देशन व वृत्ताधिकारी वृत्त गंगरार रामेश्वरलाल  के सुपरविजन में थानाधिकारी फूलचंद टेलर के नेतृत्व में गंगरार थाना पुलिस सालेरा गांव की नई आबादी में स्थित नोहरे पर पहुंची। पुलिस ने नियमानुसार नोहरे की तलाशी ली तो नोहरे में बने एक कमरे में 18 प्लास्टिक के कट्टों में भरा हुआ 363.295 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा मिला। नोहरे का मालिक मौके पर नहीं मिला। पुलिस ने नियमानुसार अवैध डोडाचूरा को जब्त कर नोहरे के मालिक को नामजद कर लिया है। पुलिस थाना गंगरार पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान जारी है। 

कार्यवाही करने वाली टीम- फूलचन्द पुनि (थानाधिकारी) ,बलवंत सिंह सउनि , हैडकानि प्रमोद कुमार, युवराजसिंह, कांस्टेबल रामस्वरूप, दिनेश कुमार, जगदीशचन्द्र व भेरूलाल।