चित्तौड़गढ़-14 नवबंर 2023 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स
News-पुलिस लाईन में मनाया दीपावली स्नेह मिलन
अधिकारियों व कर्मचारियों से मिले एसपी दुष्यंत
चित्तौड़गढ़, 14 नवम्बर। जिला पुलिस मुख्यालय की पुलिस लाईन में मंगलवार को दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने पुलिस विभाग के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मुलाकात कर उन्हें व उनके परिवारजनों को दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस समारोह में एसपी श्री दुष्यंत ने पुलिसकर्मियों को पूरे जिले को अपना परिवार मानते हुए हर्ष और उल्लास के साथ सपरिवार दीपावली मनाने की बधाई व धन्यवाद दिया।
उन्होंने पिछले समय मे निकले सभी धार्मिक त्योहारों समेत दीपावली जैसे पर्वों पर जिम्मेदारी पूर्वक शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए बधाई दी। पुलिस कर्मियों की कड़ी मेहनत और मुस्तेदी से ही यह सभी त्यौहार शांति पूर्वक सम्पन्न हुए।
दीपावली स्नेह मिलन समारोह में पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत, एएसपी बुगलाल मीना, डीएसपी चित्तौड़गढ़ करण सिंह, ग्रामीण सचिन शर्मा, यातायात के जोगेंद्र सिंह, साइबर थाने के गोपाल चंदेल, थानाधिकारी सदर भवानी सिंह, चन्देरिया एसएचओ संजय शर्मा, संचित निरीक्षक अनिल पांडे, पुलिस निरीक्षक बंशीलाल, जोधाराम व चित्तौड़गढ़ में पदस्थापित पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
एसपी दुष्यंत ने आगामी चुनाव में भी इसी तरह से मुस्तैदी व लगन से अपना कर्तव्य निभाने का सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को आव्हान किया।