Chittorgarh-14 अक्टूबर 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
News-जिले में इस प्रकार रही बारिश, सर्वाधिक डूंगला में 47 एमएम
चित्तौड़गढ़, 14 अक्टूबर। जिले मे पिछले 24 घंटे में बारिश इस प्रकार हैं। आज प्रातः 8ः30 बजे तक जिले मे सबसे ज्यादा वर्षा डूंगला मे 47 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। कलक्ट्रेट कंट्रोल रूम के अनुसार आज सोमवार को प्रातः 8ः30 बजे तक जिले मे वर्षा इस प्रकार हुई। चित्तौड़गढ़ में 7 एमएम, गंगरार 4 एमएम, राशमी एवं भैंसरोड़गढ़ 9-9 एमएम, कपासन 11 एमएम, निंबाहेड़ा 36 एमएम, भदेसर 25 एमएम, बेगूं 4 एमएम, डूंगला 47 एमएम, बड़ीसादड़ी 10 एमएम एवं भोपालसागर मे 12 एमएम मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
News-चित्तौड़गढ़ कॉन्स्टेबल चालक भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण 22 अक्टूबर को पुलिस लाईन में
चित्तौड़गढ़, 14 अक्टूबर। जिला चित्तौड़गढ़ की कॉन्स्टेबल चालक भर्ती 2023 हेतु आयोजित शारिरिक दक्षता व कम्प्यूटर आधारित (सीबीटी) परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित हो गया है। सफल अभ्यर्थी पुलिस विभाग की वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकेंगे। सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति से पूर्व बायोमेट्रिक सत्यापन, मेडिकल बोर्ड से स्वास्थ्य परीक्षण, मूल दस्तावेजो के सत्यापन आदि की औपचारिकतायें 22 अक्टूबर को पुलिस लाईन चित्तौड़गढ़ में की जाएंगी।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर की विज्ञप्ति द्वारा जिला चित्तौड़गढ़ की 12 पदों की कांस्टेबल चालक भर्ती 2023 हेतु आयोजित शारिरिक दक्षता, कंप्यूटर आधारित (सीबीटी) परीक्षा एवं विशेष योग्यता के अंकों को सम्मिलित करते हुए सफल रहे 12 अभ्यार्थियों का चयन किया गया। जिसका वर्गवार प्रोविजनल परीक्षा परिणाम पुलिस विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर की सूची पुलिसअधीक्षक कार्यालय एवं पुलिस लाइन चित्तौड़गढ़ के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई है। अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम राजस्थान पुलिस विभाग की वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in एवं http://chittorgarh police.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
चयन सूची पर अंकित चयनित अभ्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि कॉस्टेबल चालक पद पर नियुक्ति हेतु मेडिकल बोर्ड से स्वास्थ्य परीक्षण, समस्त मूल दस्तावेज की जाँच एवं बायोमेट्रिक मिलान दिनांक 22 अक्टूबर 2024 को प्रातः 07.00 बजे रिर्जव पुलिस लाईन जिला चित्तौडगढ में की जानी है।
अतः प्रकाशित विज्ञाप्ति संख्या 3346 दिनांक 03.08.2024 की बिन्दू संख्या 14 में वर्णितानुसार समस्त मूल प्रमाण पत्र व इनकी 01-01 फोटो प्रति स्वयं प्रमाणित की हुई व हाल ही में खीचें गये पासपोर्ट साईज के 08 रंगीन फोटो कार्मिक विभाग की अधिसूचना कमांक एफ-7 (1) डीओपी / ए-II / 2019 दिनांक 20.10.2019 के कम में आर्थिक पिछड़ा वर्ग अभ्यार्थियों का आवेदन वर्ष से पूर्व के एक वित्तीय वर्ष अर्थात वर्ष 2022-23 आय का ऑन लाईन जारी प्रमाण पत्र, विवाहित होने पर विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र अन्तिम शिक्षा ग्रहण करने वाले शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र, दो राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र (छः माह से अधिक पुराने न हो एवं रिश्तेदार द्वारा जारी किया हुआ न हो) दो फोटो पहचान पत्र विशेष योग्यता प्रमाण पत्र (एन.सी.सी. / होमगार्ड / डिप्लोमा), दहेज नहीं लेने सम्बन्धी शपथ पत्र, विवाहित हो तो दिनांक 01.06.2002 के पश्चात दो से अधिक संतान नहीं होने संबंधी शपथ पत्र एक से अधिक जीवित पति / पत्नी नहीं होने संबंधी शपथ पत्र आपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित नहीं होने या सजायाफता नहीं होने के सम्बन्ध में घोषणा पत्र, भूतपूर्व सैनिक होने की स्थिति में एन.ओ.सी. / डिस्चार्ज प्रमाण पत्र / पेंशनर प्रमाण पत्र (पीपीओ की प्रति) विधवा के मामले में अपने पति का मृत्यु प्रमाण पत्र, तलाक शुदा होने की स्थिति में विवाह विच्छेद का दस्तावेज (न्यायालय की डिकी), धुमपान / तम्बाकू सेवन नहीं करने का शपथ पत्र आदि समस्त प्रमाण पत्रों सहित एवं आवश्यक तैयारी के साथ दिनांक 22 अक्टूबर 2024 को प्रातः 07.00 बजे तक रिजर्व पुलिस लाईन चित्तौडगढ में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। अभ्यार्थियों को इस संबंध में किसी प्रकार का मानदेय देय नहीं होगा। अभ्यार्थियों का उपस्थित देने के उपरांत बायोमेट्रिक सत्यापन एवं स्वास्थ्य परीक्षण कराया जायेगा। सभी अभ्यार्थीगण स्वास्थ्य परीक्षण तक रुकने की आवश्यक तैयारी के साथ आयेगें।
News-प्रताप नगर फव्वारा चौक से चैन स्नेचिंग की वारदात का खुलासा
चित्तौड़गढ़ 14 अक्टूबर 2024। शहर के प्रताप नगर फव्वारा चौक इलाके में गत 6 अक्टूबर को मोटर साईकिल सवार दो लोगो द्वारा एक महिला के गले से सोने की चैन झपटने की वारदात का खुलासा करते हुए सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस व साइबर सेल ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त एक मोटर साईकल को जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक रणजीत उर्फ राजवीर खटीक के पूर्व मे कुल 34 प्रकरण दर्ज हो महाराष्ट्र के तीन प्रकरणो में वांछित चल रहा है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी द्वारा जिले में हुई चैन स्केचिंग, नकबजनी व चोरियों के विरूद्ध कार्यवाही एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जिले के समस्त पुलिस अधिकारीयों को निर्देशित किया गया। इसी क्रम में एएसपी चित्तौड़गढ़ परबतसिंह एवं डीएसपी चित्तौड़गढ़ विनय कुमार के सुपरविजन में थानाधिकारी सदर चित्तौड़गढ़ गजेन्द्रसिह पुलिस निरिक्षक के नेतृत्व में थाने के जाब्ता व साईबर सैल टीम की संयुक्त टीम गठीत की गई। 06 अक्टूबर को प्रतापनगर निवासी रतन देवी खाब्या के गले से सोने की चैन दो अज्ञात व्यक्ति मोटर साईकिल पर सवार होकर तोड़कर ले चले जाने के मामले में थाना सदर चित्तौड़गढ़ पर दर्ज प्रकरण में जांच शुरू की गई।
प्रकरण की गम्भीरता को देखतें हुए टीम द्वारा तकनीकी रुप से अनुसंन्धान करते हुए उक्त वारदात स्थल का मौका मुआयना कर तकनीकी डाटा एवं तकनिकी साक्ष्य जुटाए एवं घटना के आसपास से लेकर पुरे रूट के करीब 150 कैमरे के सभी सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग प्राप्त कर घटना का रूटमैप तैयार किया। तकनिकी डाटा का विश्लेषण कर आरोपियों को नामजद कर उनके बारे में सुचना प्राप्त की व उनके संदिग्ध ठिकानों पर जगह-जगह दबीश दी जाकर उक्त वारदात कारीत करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफतार किये जाकर माल बरामदगी के प्रयास जारी है। व उक्त आरोपियों द्वारा अन्य वारदातो के संबध मे पूछताछ जारी है।
आरोपियो का तरिका वारदात
उक्त गैंग के आरोपियों द्वारा मुख्य मार्ग व नाकाबन्दी पाॅईंट से बचते हुए ग्रामीण ईलाको के कच्चे रास्तों से होकर वारदात करने के बाद अपने स्थान पर जाते है, आरोपियो द्वारा बुजुर्ग महिलाओं को अकेला देखकर वारदात को अंजाम देते हैे ।
गिरफ्तार आरोपी
रणजीत उर्फ राजवीर पिता बंशीलाल खटीक उम्र 39 साल निवासी आखरीया चैक बेगूं थाना बेगू जिला चित्तौडगढ, चन्द्रसिह उर्फ राघव उर्फ चिन्टु पिता शंकरसिह राजपूत उम्र 27 साल निवासी रथाजना थाना निम्बाहेडा कोतवाली हाल भीम जी की बावडी बेगू जिला चित्तौडगढ।
आरोपियों द्वारा की गई वारदातें
आरोपी रणजीत उर्फ राजवीर पिता बंशीलाल खटीक आले दर्जे का चैन स्नेचर व बाईक चोर हो अलग अलग राज्यों में करीब 40 वारदातों को अन्जाम देना और महाराष्ट्र में 3 जगह पर वान्छित होना ज्ञात आया है।
आरोपी द्वारा निम्न जगहों पर वारदातों को अपने अलग साथियों के साथ अन्जाम दिया है जिनका आपराधिक रिकार्ड इस प्रकार है-
माडलगढ में 1 वारदात ,बिजोलिया में 3 वारदात , शहर भीलवाडा 5 वारदात ,पारसोली 1 वारदात , बेगू में 16 वारदात जिसमें स्मैक बेचने सहीत आर्म्स एक्ट व चोरी की वारदात शामील है। चित्तौडगढ शहर में 3 वारदात, रावतभाटा 1 वारदात, कोटा शहर 3 वारदात, सुरजपोल उदयपुर 1 वारदात, निमच एमपी शहर 3 वारदात, मनासा एमपी 2 वारदात, महाराष्ट्र बोरीवली 3 वारदात जिसमें वान्छित है। इसके अलावा बिजोलिया में 1 माह पहले भी चैन स्नेचिंग की वारदात को अन्जाम देना कबूल किया ।
उक्त कार्यवाही में निम्न टीम सदस्यो का योगदान रहा
थानाधिकारी सदर चित्तौडगढ गजेन्द्र सिंह पु.नि., एएसआई नगजीराम, साईबर सैल के हैडकानि राजकुमार कानि. रामावतार, सदर थाने के कानि. बलवन्त सिंह, कुलदीप कृष्ण, गजेन्द्र सिंह व विनोद कुमार।