चित्तौड़गढ़-15 अप्रैल 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर
News-एक अवैध पिस्टल मय मैग्जीन व 5 जिन्दा कारतुस जब्त
अहमदाबाद निवासी तीन आरोपी गिरफ्तार, कार जब्त
चित्तौड़गढ़ ज़िले के कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान एक कार में सवार तीन लोगों के कब्जे से एक अवैध पिस्टल मय मैग्जीन व 05 जिन्दा कारतुस जब्त कर अहमदाबाद निवासी तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध हथियारों की धरपकड़ कार्यवाही के तहत एएसपी परबत सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के सुपरविजन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा राम सुमेर मीणा पु.नि. के निर्देश पर एएसआई सूरज कुमार, हैडकानि. हरविन्दर सिंह, कानि. रामचन्द्र, हेमन्त, रामकेश, अमित, विरेन्द्र, राकेश व विजयसिंह द्वारा जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबंदी की जा रही थी।
इसी दौरान हाईवे रोड़ पर नीमच की तरफ से लाल रंग की एक स्वीफ्ट वीडीआई कार आती हुई नजर आई। जिसमें चालक सहित तीन व्यक्ति बैठे नजर आये। पुलिस द्वारा कार को चैक करने हेतु रूकवाने के लिये हाथ का ईशारा किया तो स्वीफ्ट कार चालक ने स्वीफ्ट कार को भगाकर ले जाने लगा। जिस पर पुलिस जाब्ता द्वारा तुरन्त ही नाकाबन्दी बेरियर स्वीफ्ट कार के आगे लगाकर स्वीफ्ट कार को बामुश्किल रोका।
नाकाबंदी में लगे एएसआई सूरज कुमार ने उनका नाम पता पुछा तो तीनों ने अपना नाम गुजरात के बागे फिरदोस सोसाईटी, सोनल सिनेमा के सामने आमिन खातून हॉस्पीटल के पिछे थाना वेजलपुर अहमदाबाद निवासी 35 वर्षीय असद सिद्विकी पुत्र फारूक, 36 वर्षीय आसिफ अजमेरी पुत्र अब्बास एवं सरखेज अम्बा टॉवर रोड़ सवेरा होटल के ऊपर अहमदाबाद निवासी 38 वर्षीय जाकिर खान पुत्र निसार खान होना बताया।
कार चालक असद सिद्विकी की तलाशी में उसके द्वारा पहनी गई पेन्ट की जेब में 2 जिन्दा कारतुस, एक मोबाईल फोन मिला व साथी जाकिर खान की तलाशी में उसके पास से एक पिस्टल मय मैग्जीन मय 01 जिन्दा कारतुस व एक मोबाईल फोन मिला तथा साथी आसिफ अजमेरी की तलाशी में उसके पास से 2 जिन्दा कारतुस व दो मोबाईल फोन मिले।
तीनों आरोपियों के कब्जे में मिले उक्त अवैध पिस्टल मय मैग्जीन, जिन्दा कारतुस व कार स्वीफ्ट वीडीआई को जब्त कर आरोपी असद सिद्विकी, जाकिर खान व आसिफ अजमेरी को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से हथियार खरीद फरोख्त के सम्बन्ध में विस्तृत अनुसंधान जारी है।