Chittorgarh-15 मई 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
News-बाड़े से 185 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा व इनोवा कार जब्त
चित्तौड़गढ़, 15 मई। बुधवार को जिले की साडास थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध बडी कार्यवाही करते हुए एक बाड़े में इनोवा कार में भरने के लिए रखा 185 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा को जब्त किया हैं। मामले में इनोवा कार को भी जब्त किया गया है। बाड़े के मालिक की तलाश की जा रही हैं।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थो की खरीद फरोख्त व परिवहन एंव भण्डारण करने वालो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एएसपी चित्तौड़गढ़ परबतसिंह के निर्देशन व डीएसपी गंगरार रविन्द्र प्रतापसिंह के सुपरविजन में बुधवार को एसएचओ साडास कैलाशचन्द उ.नि. थाने के पुलिस जाप्ता के साथ मुखबिर की सूचना पर साडास थाने के साण्डिया स्थित लादूलाल पुत्र गोपीलाल गुर्जर के बाडे से 08 प्लास्टीक के कट्टो में भरा 185 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा जब्त किया है। वहीं तस्करी में प्रयुक्त वाहन ईनोवा कार को भी जब्त किया गया। मौके से फरार बाड़े के मालिक लादूलाल गुर्जर की तलाश व प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
पुलिस थाना साडास टीम थानाधिकारी साडास कैलाशचन्द उ.नि., एएसआई गोपालसिंह, कानि. योगेश, अनिल कुमार, लोकेश, अमीनचन्द व सुरेश नाथ।
News-डीएसटी की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही
106.970 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा सहित अल्टो कार जब्त
चित्तौड़गढ़, 15 मई। जिला विशेष टीम व बस्सी थाना पुलिस ने बस्सी थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के ख़िलाफ़ कार्यवाही करते हुए कुल 106.970 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा सहित अल्टो कार को जब्त किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है | समस्त थानाधिकारी व जिला विशेष टीम को अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु विशेष दिशा-निर्देश दिये गये है।
इसी क्रम में जिला विशेष टीम को सूचना मिली कि बस्सी थाना क्षेत्र में बल्दरखां से घोसुण्डी की तरफ आने वाली अल्टो कार में अवैध डोडा चूरा का परिवहन किया जा रहा है। जिला विशेष टीम ने तत्काल इस सूचना से बस्सी थाना पुलिस को अवगत कराया। जिस पर थानाधिकारी जयेश पाटीदार ने जाप्ते सहित घोसुण्डी पुलिया के नीचे घोसुण्डी से सोनगरों की खेड़ी जाने वाले रोड पर से पहुंच नाकाबंदी की। सूचना के मुताबिक नेशनल हाईवे रोड पर बल्दरखां की तरफ से आती हुई सफेद रंग की अल्टो कार दिखाई दी।
पुलिस टीम को नाकाबंदी करते हुए देखकर चालक कार को तेज गति से घोसुण्डी की तरफ भगाकर ले गया जिसका पुलिस टीम ने पीछा किया। पुलिस टीम को पीछा करते देख चालक कार से उतर कर खेतो की तरफ भाग गया, जिसकी पुलिस टीम ने काफी तलाश किंतु चालक भागने में सफल रहा। पुलिस ने नियमानुसार कार की तलाशी ली तो 9 कट्टों में भरा हुआ अवैध डोडा चूरा मिला, जिसका कुल वजन 106.970 किलोग्राम हुआ। पुलिस ने नियमानुसार अवैध डोडा चूरा व कार को जब्त कर लिया है।
पुलिस थाना बस्सी पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
उक्त कार्यवाही में निम्न टीम का योगदान रहा डीएसटी प्रभारी गोरधन सिंह पुलिस निरीक्षक, हैड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल ललित सिंह, मुनेंद्र सिंह, व दिनेश | पुलिस थाना बस्सी जयेश पाटीदार उपनिरीक्षक, हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह, कांस्टेबल भैरू लाल, शंकर लाल व गजेन्द्र सिंह।