{"vars":{"id": "74416:2859"}}

Chittorgarh-15 अक्टूबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 

News-चित्तौड़गढ़ की नवागत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह ने पदभार ग्रहण किया

चित्तौड़गढ़। नवागत एएसपी सरिता सिंह ने सोमवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय चित्तौड़गढ़ के पद पर पदभार ग्रहण कर लिया। पुलिस मुख्यालय की प्राथमिकताओं, अपराधियों पर शिकंजा कसने व परिवादियों की शिकायतों पर तत्परता से कार्य करना बताया।

राजस्थान पुलिस सेवा की अधिकारी सरिता सिंह ने सोमवार को जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के पद पर पदभार ग्रहण के दौरान बताया कि जिले में अपराध और अपराधी पर नकेल कसने के लिए कार्य योजना बनाई जाएगी ताकि अपराध व अपराधियों पर सख्त कार्रवाई हो सके। उन्होंने कहा कि आमजन पुलिस के पास अपनी फरियाद लेकर आते हैं, जो हर शिकायत गंभीर होती है, इसलिए प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लेकर उस पर कार्य किया जाएगा। वहीँ पुलिस कर्मियों के हितों का भी ध्यान रखा जायेगा।

एएसपी सरिता सिंह सितंबर 2019 से जनवरी 2021 तक भी जिला चित्तौड़गढ़ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।