चित्तौड़गढ़ -16 सितंबर 2023 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित पढ़े उदयपुर टाइम्स पर
चित्तौड़गढ़ 16 सितंबर 2023। संभाग के चित्तौड़गढ़ ज़िले से संबंधित प्रशासनिक, राजनैतिक, खेल, अपराध सहित अन्य खबरे
News-वार्ड वासियों ने विभिन्न समस्याओ को लेकर आयुक्त का किया घेराव
चित्तौड़गढ़ शहर के वार्ड नंबर 56 शिव शक्ति नगर वार्ड नंबर 57 भोई खेड़ा वासियो ने वार्डाे में हो रही विभिन्न समस्याओ को लेकर वार्ड पार्षद बाल किशन भोई, रेशमा कहार के नेतृत्व मे नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन सौपा।
क्षेत्रवासियों ने बताया कि सीवरेज लाइन पूरी तरह ब्लॉकेज होने से गंदा पानी रोड पर बह रहा है, जिससे गन्दगी फैल रही है, मच्छर पैदा होने से बिमारिया फैल रही है जिससे वार्ड वासी काफी परेशान है। वार्ड में रोड क्षतिग्रस्त होने के कारण आवाजाही करने में काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। संगम महादेव बहुत बड़ा पर्यटक स्थल होने के साथ ही वहां पर हजारों की संख्या में प्रतिदिन यात्री आते है, जहा सड़क बनाने का कार्य भी यूआईटी द्वारा किया जा रहा है लेकिन पिछले 1 महीने से वह कार्य भी बंद कर दिया गया है। उसे भी तुरंत शुरू करने एंव नव दुर्गा मंडल चौक पर सीसी सड़क बनाने की मांग की गई ताकि गणेश जी की स्थापना, नवरात्रा मे दुर्गा माता की मूर्ति स्थापन में अव्यवस्था नही हो।
साथ ही नालिया पूरी तरह से टूटी हुई है, जिससे गन्दगी रोड पर फैल रही है। रोड लाइट चालू करवाने एवं नये पोल पर लाइट लगवाने का आग्रह किया गया। जल्दी समस्याओ का निराकरण नही होने पर व्यापक रूप से नगर परिषद के बाहर धरना दिया जायेगा। ज्ञापन के दौरान कालू, गोपाल, हीरा लाल, कैलाश, भगवान, रतन, सुनीता सालवी, दुर्गा सहित बडी संख्या मे वार्ड वासी उपस्थित रहे।
News - धूमधाम से गणेशोत्सव मनाने की तैयारियां जोरों पर
प्रथमेश पूज्य भगवान श्री गणेश की आराधना करने एंव दस दिवसीय गणेशोत्सव के भव्य आयोजन के लिये जिला मुख्यालय के विभिन्न क्षेत्रों के धार्मिक व सामाजिक संगठनों के साथ ही विभिन्न समितियों द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। इस वर्ष पूरे जिले में गणेशोत्सव धूमधाम से बनाया जायेगा।
गणेशोत्सव के लिये शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मूर्तिकारो द्वारा न्यूनतम 150 रूपये से लेकर 7 हजार रूपये तक की श्री गणेश की आकर्षक स्वरूपों की प्रतिमाओं की दुकाने लगा रखी है, जहां लोग अपनी रूचि एंव क्षमतानुसार गणेश प्रतिमाएं खरीद रहे है।
गणेशोत्सव अनंत चतुर्दशी तक चलेगा, इस दौरान भगवान गणपति की प्रतिमाओं के साथ ही आकर्षक झांकिया सजाकर भक्ति संगीत के कार्यक्रम भी होंगे। इन दिनों शिल्पकार इको फ्रेंडली मिट्टी से निर्मित गणेश प्रतिमाओं को रंग-रोगन करने के साथ ही आकर्षक बनाने में जुटे हुए है।
News-घोसुंडा में दो करोड़ के कार्यो का किया लोकार्पण
विधानसभा क्षेत्र चित्तौडगढ़ के ग्राम पंचायत घोसुण्डा में विधायक मद व अन्य मद से निर्मित दो करोड़ के विकास कार्याे के लोकार्पण विधायक चंद्रभानसिंह आक्या द्वारा किये गये।
लोकार्पण समारोह के दौरान विधायक आक्या ने बताया कि ग्राम पंचायत घोसुण्डा क्षैत्र में डीएमएफटी में 80 लाख की लागत से स्टेडियम का निर्माण, 15 लाख की लागत से सड़क निर्माण कार्य, 17 लाख की लागत से विभिन्न विद्यालयो में विकास कार्य, गौरवपथ में 50 लाख की लागत से गांवो में सड़क निर्माण कार्य कराये गये। इसी क्रम में 15 लाख की लागत से 4 खुला बरामदा निर्माण व 15 लाख की लागत से सड़क, नाला निर्माण कार्य व अन्य विकास कार्याे सहित कुल दो करोड़ की राशि के कार्याे के लोकार्पण किये गये।
लोकार्पण कार्याे की अध्यक्षता बद्रीलाल जाट, लक्ष्मणसिंह खोर, दिनेश शर्मा, देवेन्द्र कंवर, प्रवीण सिंह राठौड़, मदन भील, लाला गुर्जर, शिवराजसिंह, मदन रेगर, घीसूलाल भोई, चंद्रप्रकाश न्याती, गोरधन खटीक, सुरेश कुमावत, छगन भोई, शांतीलाल गाडरी व किशन रेगर थे।
इस अवसर पर महिपालसिंह, राजेर्न्द्रसिंह, शिवप्रकाश वैष्णव, प्रहलादसिंह, दुर्गासिंह, शंकर अहीर, शंभु अहीर, मुकेश सोमानी, किशन जाट, राजु खटीक, चुन्नीलाल भोई, मांगीलाल भोई, कैलाश चोखड़ा, रमेश भुत, रमेश शर्मा, शुभम सुखवाल, विनोद शर्मा, चंद्रप्रकाश शर्मा, ओम राठौड़, सुधीर वैष्णव, बद्रीलाल सालवी, चंद्रेश चतुर्वेदी, जगदीश जाट, मुरली शर्मा, ओम शर्मा, रामप्रसाद पुरोहित, शंभुलाल जाट, भेरूलाल पुरोहित, नारायण बंजारा, मुरली कुमावत, नाथु कुमावत, प्रभु कुम्हार, शराफत हुसैन, अल्लानुर मंसुरी, युनुस पेंटर, शब्बीर भाई, रजत न्याती, किशन कुमावत, दिनेश जैन, सत्यनारायण सेन, यशवंत यति, रामप्रसाद खटीक, प्रेम भोई, बंशी भोई, हंसराज सोनी, मनीष जैन, लालुराम भोई, हेमराज भोई, सुनील गंधर्व, नारायण मेनारिया सहित बड़ी संख्या में वार्डपंच, कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।
News-संभागीय आयुक्त ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से की चर्चा
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में प्रशासनिक तैयारियां प्रारम्भ कर दी गई है, जिसके तहत जिले में चलाए जा रहे मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर संभागीय आयुक्त और रोल पर्यवेक्षक राजेंद्र भट्ट ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से किए जा रहे कार्यों के संबंध में चर्चा की। विधानसभा आम चुनाव में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने सहित मतदाता सूची में नाम जोड़ने, त्रुटि पूर्ण संशोधन, अन्यत्र स्थानांतरित, मृतकों के नाम हटाने और दोहरी दृष्टि वाले मतदाताओं के नाम हटाने सहित सूची को अध्यतन करने के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि मतदाता सूची में कोई भी 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति सूची में नाम अवश्य रूप से जुडाए। उन्होंने कहा कि सभी अपने मत का प्रयोग आवश्यक रूप से करें। उन्होंने आमजन सहित जनप्रतिनिधियों से कहा कि वह मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करें और अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत हो या आपत्ति हो वह 19 सितंबर तक शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। प्राप्त आपत्तियों पर 28 सितंबर तक समाधान किया जाएगा तथा 4 अक्टूबर को अंतिम मतदाता सूची जारी होगी।
संभागीय आयुक्त ने इस संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदाता सूची को अधिकतम करने को लेकर विस्तार से बातचीत की। इस अवसर पर ज़िला निर्वाचन अधिकारी पीयूष समारिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक गोयल, विधायक चंद्रभान सिंह आक्या सहित विभिन्न राजनीतिक दलों सहित मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
News-दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति पर दर पारितोषिक वितरण समारोह
दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति डूंगला पर पारितोषिक वितरण किया गया। कार्यक्रम में 125 दुग्ध दाताओं को बर्तन पारितोषिक के रूप में वितरण किये गये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट जगपुरा ने किसानों को संबोधित करते हुए पशुपालन के लिए उन्नत नस्ल के पशु पालने एवं डेयरी व्यवसाय में नवाचार लाने एंव दुग्ध व्यवसाय को वृहद स्तर पर कर नौजवान युवकों को रोजगार से जुड़ने के साथ ही संघ सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी, जिसमें कुट्टी मशीन पर अनुदान 6 हजार रुपए से बढाकर 13 हजार 500 रुपये करने के साथ ही जिसका उपयोग करने से चारे की बचत होती हैं एवं दुग्ध में बढ़ोतरी होती है।
उन्होंने समिति के सचिवों एवं सदस्यों के बीमा के बारे में भी जानकारी दी। संघ द्वारा दूध संकलन के बारे में बताते हुए कहा कि पह्ले दुग्ध संकलन 70 हजार लीटर प्रतिदिन था वह आज 2 लाख लीटर प्रतिदिन हो गया है, इसलिए किसानों एंव ग्रामीण क्षेत्र में दूध ही एक ऐसा माध्यम है जिससे किसान जुडकर अपनी आय में वृद्धि कर सकता है। साथ ही अधिक से अधिक पशुपालको को सहकारी समिति से जुडने का ओर संघ द्वारा संचालित सभी योजनाओ का लाभ लेने का आह्वान किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि बड़ीसादड़ी ब्लॉक अध्यक्ष टेकचंद जाट, सूरजमल पाटीदार, सरपंच भैरूलाल जायसवाल, ब्लॉक उपाध्यक्ष मोहनलाल गाडरी, यूकां जिलाध्यक्ष देवीलाल मेघवाल, सरपंच नारायण गुर्जर, चंपालाल जाट, हरिसिंह रावत, सुरेशदास वैष्णव, अर्जुनदास वैष्णव, विमल जारोली, उज्जवल अग्रवाल, कमलेश सेन, गोटू लाल, हजारीलाल अहीर, दीपक जायसवाल, जमनालाल पाटीदार, हीरालाल जाट, दशरथ जणवा, चुन्नीलाल शर्मा, रोड़ीलाल लौहार, प्रकाश अहीर, मोतीलाल मेनारिया, भगवान, सुरेश पाटीदार, डेयरी कर्मचारी देवकरण चौधरी, पृथ्वीराज, बद्री, संदीप, समिति सचिव एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
News - 2.25 लाख रुपये के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
बिजयपुर थाना पुलिस ने राज्य की सीमा पर लगे नाके पर शुक्रवार को नाकाबंदी के दौरान एक मोटर साईकिल सवार से अवैध राशि 2 लाख 25 हजार रुपये जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले से लगी राज्य की सीमा पर लगे नाकों पर अवैध गतिविधियों पर निगरानी की जा रही है।
इसी क्रम में एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी गंगरार श्रवण दास के निर्देशन मे शुक्रवार को थानाधिकारी बिजयपुर धर्मराज मीना मय पुलिस जाप्ता कानि सतीश, रणजीत सिंह एवं नाका एमपी-राज. बोर्डर पर लगा जाप्ता हैड कानि. जयसिंह व कानि दुर्गेश के साथ राजस्थान एमपी बॉर्डर नाका पालछा पर नाकाबन्दी के दौरान एक मोटर साईकिल एचएफ डिलक्स को रोककर नियमानुसार तलाशी ली तो मोटर साईकिल की तलाशी में मिली कुल अवैध राशि 2 लाख 25 हजार रूपये संदिग्ध होने पर जप्त की गई। उक्त अवैध राशि व मोटर साईकल को जब्त कर आरोपी सालरिया तहसील गगरार थाना साडास निवासी राय सिंह बंजारा पुत्र जगदीश बंजारा को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही के संबंध में जांच जारी है
News - नगदी व अन्य दस्तावेज से भरा बैग चोरी का खुलासा, एक गिरफ्तार
शहर की कृषि उपज मण्डी से दुकान के काउंटर पर रखा नगदी व दस्तावेजों से भरा बैग चोरी का खुलासा करते हुए सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर बालअपचारी को भी डिटेन किया है। आरोपी से चोरी का माल बरामद कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि 13 सितम्बर को कृषि उपज मंडी के एक दुकान काउंटर पर रखे बेग जिसमें लगभग 13 हजार रुपये नगद, चैकबुक, 2 एटीएम कार्ड व अन्य दस्तावेज थे, जिसे अज्ञात बदमाश चुरा ले जाने के मामले में थानाधिकारी सदर भवानीसिंह के सुपरविजन में हेड कानि. मन्जीतसिंह, जगदीशचन्द्र, कानि. बलवन्तसिंह, भजनलाल व हेमवृतसिंह द्वारा कार्यवाही करते हुये आरोपी मध्यप्रदेश के कंडिया सासी थाना बोडा जिला राजगढ निवासी अनिकेष पुत्र सुभाषचन्द्र सिसोदिया सांसी को गिरफ्तार किया है। वहीं मामले में एक बालअपचारी को भी डिटेन किया गया है। पुलिस पुछताछ के बाद मामले में चोरी का माल रुपये व चैक बुक, आधार कार्ड जब्त किये गये है।
News - जोधपुर जिले का 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश डिटेन
जोधपुर जिले के बिलाड़ा थाने पर मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में तीन साल से फरार 25 हजार रुपये के इनामी वांछित आरोपी को मंगलवाड़ थाना पुलिस ने सीआईडी जयपुर की टीम के संयुक्त प्रयास से डिटेन किया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में विभिन्न प्रकरणों में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। इसी क्रम में सीआईडी जयपुर के एएसआई बनवारी लाल, कांस्टेबल जितेंद्र व मंगलवाड़ थाना के कांस्टेबल छोगा लाल व मनोज कुमार द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए जोधपुर जिले के बिलाड़ा थाने में एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में पिछले तीन साल से फरार 25 हजार रुपए के इनामी वांछित अपराधी भीमगढ़ थाना राशमी निवासी रतनलाल पुत्र शंकर लाल जाट को डिटेन किया गया है। इसके संबंध में संबंधित थाना द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
15 साल से फरार वांछित आरोपी गिरफ्तार चंदेरिया थाना पुलिस ने अवैध डोडाचूरा तस्करी के मामले में 15 साल से फरार वांछित आरोपी को गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है। वर्ष 2008 में 06 क्विटल डोडाचूरा से भरी पिकअप गाड़ी को मोके से छोड़ कर आरोपी भागा था।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि वर्ष 2008 में चंदेरिया थाना पुलिस द्वारा 6 क्विंटल अवैध डोडाचूरा से भरी पिकअप गाड़ी जब्त करने के मामले में एनडीपीएस एक्ट के दर्ज प्रकरण में वांछित आरोपी जुना गुलाबपुरा जिला भीलवाडा निवासी निरंन्जन नाथ उर्फ रन्जन नाथ पुत्र भैरुनाथ योगी की तलाश के लिये थानाधिकारी लक्ष्मण डांगी द्वारा मुखबिर से सूचना संकलित कर आरोपी निरन्जन नाथ उर्फ रन्जन नाथ का पता लगाया गया।
आरोपी के वर्तमान में अहमदाबाद में होने की सूचना आने पर तलाश के लिए एक टीम एएसआई प्रेमगिरी, हैड कानि. गोपाल लाल व कानि. रमेश को अहमदाबाद भेजा गया। टीम द्वारा अहमदाबाद के विभिन्न क्षेत्रो में तलाश कर अथक प्रयास करते हुए आरोपी निरंन्जन नाथ उर्फ रन्जन नाथ को अहमदाबाद से डिटेन करने में सफलता प्राप्त की। आरोपी पिछले 15 वर्षाे से एनडीपीएस एक्ट में फरार चल रहा था।