×

Chittorgarh-17 अक्टूबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 

News-जिला कलक्टर ने आश्रयहीन लोगों के लिए विशेष रेस्क्यू अभियान रथों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

चित्तौड़गढ़, 17 अक्टूबर। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर से आश्रयहीन लोगों के लिए चलाए जा रहे विशेष रेस्क्यू अभियान के रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कोई भी आश्रयहीन व्यक्ति सार्वजनिक स्थलों पर अपना जीवन व्यतीत न करें, इस उद्देश्य से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं 'अपना घर' संस्था के संयुक्त तत्वाधान में 17 एवं 18 अक्टूबर को विशेष रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में चार गाड़ियों के माध्यम से रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा जिसमें आश्रयहीन, निःशक्त और लावारिस रूप में रह रहे लोगों का रेस्क्यू किया जाएगा। अभियान में पुलिस और प्रशासन का भी पूरा सहयोग रहेगा। उन्होंने रेस्क्यू अभियान के वॉलेंटियर से बातचीत की और उनके कार्यों की सराहना की।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर विनोद कुमार मल्होत्रा, एडिशनल एसपी मुकेश कुमार, एसीईओ राकेश पुरोहित, सामाजिक न्याय एवं अधिकारी का विभाग के उपनिदेशक अशीन शर्मा, परिवीक्षा निरीक्षक विकास खटीक, आई एम सेठिया, शैलेन्द्र त्यागी, महेंद्र नाथ शर्मा, गोपाल कनेरिया सहित अधिकारी एवं अपना घर संस्थान के प्रतिनिधि  उपस्थित रहे।

News-जिला कलक्टर की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय जनसुनवाई
अधिकारी जन समस्याओं  को गुणवत्ता पूर्वक निस्तारित करें - जिला कलक्टर

चित्तौड़गढ़, 17 अक्टूबर। आमजन की जन समस्याओं के त्वरित  निस्तारण के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत गुरुवार को डीओआईटी के जनसुनवाई कक्ष में जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई।

आमजन की समस्याओं का समाधान करने के लिए आयोजित जनसुनवाई के तहत सभी जिला स्तरीय अधिकारी डीओआईटी के जनसुनवाई कक्ष में उपस्थित रहे।  जिला कलक्टर ने एक-एक कर परिवादियों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना और उनके त्वरित और गुणवत्तापूर्वक निस्तारित करने के संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने जनसुनवाई में जिले के विभिन्न स्थानों से आए अतिक्रमण हटाने, पट्टा, सड़क, सफाई, नाली निर्माण, पानी, बिजली,  ड्रेनेज सीवरेज, प्रदूषण, पीएम आवास, राशन वितरण, ग्राम घाटी में सड़क निर्माण कार्य यथावत रखने सहित सरकारी विभागों से संबंधित  लगभग 45  प्रकरणों की सुनवाई करते हुए उनके त्वरित निस्तारण के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने जनसुनवाई की सूचना संपर्क पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश देते हुए उन्होंने अधिक समय से लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।  इस दौरान सतर्कता समिति में दर्ज के प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों से आवश्यक चर्चा कर निस्तारण के निर्देश दिए।
 
जनसुनवाई में अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.अ.) रामचंद्र खटीक, डीएफओ विजय शंकर पांडे, उपखंड अधिकारी बीनू देवल, एसीईओ विशाल सीपा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता सुनीत कुमार, सीडीईओ प्रमोद कुमार दशोरा, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार दिनेश कुमार जागा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारी का विभाग के उपनिदेशक अशीन शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी जनसुनवाई कक्ष में उपस्थित रहे एवं उपखंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।