×

चित्तौड़गढ़-19 अक्टूबर 2023 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 

News-गरबा डांडियां की खनक परवान पर

महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित श्रीनाथ गार्डन मे मेवाड़ महोत्सव समिति द्वारा आयोजित नवरात्री डांडियॉ महोत्सव ‘‘जयकारा 2023’’ मे मेवाड डांडिया प्रिन्स एवं मेवाड डांडिया प्रिंसेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। 

संयोजक गोपाल भूतडा एवं सचिव अनुराग द्विवेदी के अनुसार प्रतियोगिता में 250 से अधिक प्रतिभागियों ने अलग अलग रूप धर कर रंग बिरंगे परिधान मे डांडियों के माध्यम से प्रस्तुती दी। जिसमें प्रथम मेहुल ईनाणी, द्वितीय गुरू जेतलियॉ, तृतीय दिव्यम सोमानी एवं मेवाड़ डॉडियॉ प्रिन्सेस मे प्रथम गोरांशी राणावत, द्वितीय वेश्नवी तिवारी, तृतीय धनश्री काबरा को समिति अध्यक्ष अनन्त समदानी, आशा पोखरना, प्रदीप काबरा, अभिषेक श्रीमाल, योगेश अग्रवाल, सागरमल ओस्तवाल, मुकेश सेठिया ने विजेता को दो साइकिल, चार रॉक-साईकिल एवं तीस सांत्वना पुरूस्कार प्रदान किये। आज मेवाड डांडिया कींग प्रतियोगिता आयोजन की जाएगी जिसमें 15 वर्ष से अधिक के पुरूष वर्ग विभिन्न राजस्थानी, गुजराती, पारम्परिक वेशभुषा मे भाग ले सकेगें। प्रतियोगिता मे इस बार विजेता को बम्पर पुरूस्कार पुरूस्कार स्परूप दिये जावेगें।  

चन्द्रयान से लेकर पद्मावत तक बच्चों ने धरे विभिन्न रूप

मेवाड़ महोत्सव संस्थान द्वारा भरत बाग में आयोजित होने वाले नवरात्रि डांडिया महोत्सव में 8 वर्ष से छोटे बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें बच्चों ने चन्द्रयान, पद्मावत, हनुमान, विष कन्या, रावण, लक्ष्मीजी, कालिका, परी, श्रवणकुमार, आदिवासी, धनसेठ के रूप धर कर बच्चों ने विभिन्न संदेश देते हुए विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता के पश्चात् निर्णायक मुन्नालाल डाकोत, हरीश संत, सरिता चेचाणी के दिये गये निर्णय के अनुसार प्रथम हिनाया मेवानी व द्वितीय भौमिक जैन रहे। सांत्वना पुरूस्कार में गर्वित जागेटिया, प्राची सीपानी, निमित विजयवर्गीय, भावांश वैष्णव, मितांश माहेश्वरी, विनीत मारू, गर्वित धींग, अयांश लड्ढा, श्रावि सुवालका विजेता रहे। 

मेवाड़ महोत्सव संस्थान द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक बच्चे को अतिथि सम्पतलाल कालिया, किशन पिछोलिया, दिलीप नंदावत, भरत डंग, प्रदीप काबरा, शैलेन्द्र सिंह चुण्डावत ने पुरस्कृत किया। अतिथि एवं निर्णायकों का स्वागत एवं प्रतिक चिन्ह भानुप्रतापसिंह, रजत सिपानी, मंगलम काबरा, शुभम काबरा, हितेश गिदवानी, मयंक पाण्ड्या, शुभम शर्मा, शोभित जैन, विपूल अग्रवाल, सुमित अगनानी, लक्की टेलर, आदी सोनी, गोविन्द सोनी, शैफाली झंवर, गर्वी माहेश्वरी, गायत्री मालू, दिप्ती चेचाणी, गुंजन गोठवाल, राजेश मालू, राजेन्द्र जैन, राजेन्द्र सिपानी ने किया। संचालन कमल बिलोची व आभार मनीष मालानी ने व्यक्त किया।

News-एक किलोग्राम अवैध अफीम के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

जिले की निकुम्भ थाना पुलिस ने मंगलवार को नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से एक किलोग्राम अवैध अफीम जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। मंदसौर निवासी आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया। 

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यत ने बताया कि अवैध मादक पदार्थाे की धरपकड़ के क्रम में मंगलवार को एएसपी बुगलाल मीना के निर्देशन व डीएसपी बड़ीसादड़ी अनुपम मिश्रा पर्यवेक्षण में थानाधिकारी निकुम्भ रविन्द्र सेन उ.नि. मय जाप्ता कानि. विकास, नरेन्द्र, अरविन्द, प्रकाश व सुनील द्वारा की जा रही नांकाबंदी के दौरान आरोपी मध्यप्रदेश के ईरली थाना नारायणगढ जिला मन्दसौर निवासी शंकर लाल पुत्र जगदीश बंजारा के कब्जे से 01 किलोग्राम अवैध अफिम जब्त कर आरोपी शंकर लाल बंजारा को गिरफ्तार किया गया। थाना निकुम्भ पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर प्रकरण में जप्तशुदा अवैध अफीम खरीद फरोक्त के सम्बन्ध में पुछताछ जारी है।

News-साइकिल यात्रा निकाल दिया जा रहा पर्यावरण का संदेश

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी की 3700 किलोमीटर साइकिल यात्रा के लिए निकली दो मासूम बच्चियों सहित पांच व्यक्तियों का दल मंगलवार सायं चित्तौड़गढ़ पहुंचा। 

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर सीआईएसफ कांस्टेबल रमेश चौधरी निवासी लाल चौक श्रीनगर के नेतृत्व में जम्मू के कठुआ से निकले साइकिल दल में रमेश चौधरी की पुत्री 9 वर्षीय रक्षिता चौधरी उसकी एक सहेली 8 वर्षीय सान्वी पुंडीर पिता महावीर सिंह जयपुर के साथ साइकिल लिस्ट शक्ति दान चारण और प्रदीप कुमार निवासी चरखी दादरी शामिल है। पांच साइकिल यात्रियों का यह दल 3700 किलोमीटर की यात्रा के लिए जम्मू से 30 सितंबर को निकला जो पंजाब, दिल्ली, हरियाणा होते हुए मंगलवार शाम चित्तौड़गढ़ पहुंचा यहां रमेश चौधरी के परिचित पुलिस कांस्टेबल राजेश कुमार, अंतूराम शर्मा ने उनका स्वागत किया। 

बुधवार को दल दुर्ग के भ्रमण को पहुंचा जहां से लौटने पर शाम को कलेक्ट्रेट चौराहा पर चितौड़ी आठम महोत्सव समिति के अमन गॉड, शुभम सेन, मयंक गौड, युगल सोनी, विपिन सालवी, देव गुर्जर आदि द्वारा ऊपरना पहना कर स्वागत किया गया। रमेश चौधरी ने बताया कि उनका दल रोजाना 100 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करता है। अभी तक 1500 किलोमीटर की दूरी तय हो चुकी है। उन्होंने बताया कि इस यात्रा के लिए अभी तक करीब 5 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं। इस यात्रा के दौरान उन्होंने हाईवे पर करीब 1000 पौधे लगाए हैं।

News-मतदाता जागरूकता रैली आयोजित

विधानसभा चुनाव के तहत् सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के तहत् अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, जिला परियोजना प्रबंधक महेन्द्र मेहता), विकास अधिकारी अभिषेक शर्मा की उपस्थिति में राउमावि ड़गला का खेड़ा में बैठक एवं रैली का आयोजन किया गया। 

रैली को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसमें छात्र-छात्राएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं, विद्यालय स्टॉफ एवं पंचायत समिति के अधिकारी एवं कार्मिकों ने भाग लिया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा रंगोली बनाई गई। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने वोटर हेल्पलाईन एप्प, सी-विजिल एप्प, केवाईसी एप्प आदि की जानकारी दी। रैली के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा तिरंगा झण्डा, पोस्टर, बैनर एवं तख्तियां लेकर स्वीप के नारे लगाते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान हेतु ग्रामीणों से अपील की।

News-बढती मौसमी बीमारियों से सतर्क रहने के निर्देश

मौसम के बदलते मिजज के कारण चिकित्सा संस्थानो में ओपीडी में वृद्वि हुई है। संस्थानो में दैनिक रूप से सामान्य वायरल, खांसी आदि के रोगियो की संख्या बढी है। 

सीएमएचओं डॉ रामकेश गुर्जर ने बताया कि दिन में गर्मी एवं शाम के वक्त सर्दी के कारण मलेरिया, डेंगू के मच्छरो के प्रसार की संभावना बढ जाती है। जिले में हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेवारी अभियान के अन्तर्गत संचालित की जा रही एन्टीलार्वा गतिविधियो का निरीक्षण किया। उन्होने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भादसोडा खण्ड भदेसर, डुंगला एंव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंगलवाड का निरीक्षण कर मौसमी बीमारियो की समीक्षा की। 

उन्होने प्रत्येक बुखार के रोगी की ब्लड स्लाईड लेने तथा पीने के पानी के नमूने लिये जाने के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये। आमजन भी मौसमी बीमारियो के प्रति सावधानी एंव सावचेती बरते, घर के आस पास आस पास गंदगी नही होने दे, अनुपयोगी पानी के निकास की व्यवस्था सुनिश्चित करे। खेत, खलियानो में कार्य करने वाले कृषक पूरी बाह के कपडे एंव जूते पहन कर लावे। 

चिकित्सा अधिकारी संस्थानो पर प्रत्येक रविवार को सुखा दिवस मनाते हुए एन्टीलार्वा, एन्टी एडटल्ट, सोर्स रिडक्शन की गतिविधिया आयोजित की जावे। आमजन भी दीपावली की सफाई करते समय कुलर, परिन्डो, कबाड, गमलो से पानी खाली कर मच्छरो के प्रजनन स्थलो को नष्ट करने में विभाग के कार्मिको का सहयोग प्रदान करे। 

News-विधानसभा चुनाव को लेकर मीडिया कर्मियों का प्रशिक्षण आयोजित 

विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के नवीनतम आदेशों एवं दिशा-निर्देशों से मीडिया के प्रतिनिधियों को अवगत कराने के लिए बुधवार को सूचना केंद्र में मीडियाकर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के सहायक निदेशक टी. आर. कंडारा की अध्यक्षता में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक विकास अग्रवाल ने मीडियाकर्मियों को राजनीतिक विज्ञापनों के अधिप्रमाणन एवं पेड न्यूज के संबंध में चुनाव आयोग के महत्वपूर्ण दिशा- निर्देशों से अवगत करवाया गया। 

प्रशिक्षक अग्रवाल ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों एवं प्रत्याशियों द्वारा प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रसारित होने वाले राजनीतिक विज्ञापनों का अधिप्रमाणन आवश्यक है। जिला स्तर पर गठित एमसीएमसी कमेटी से इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट एवं सोशल मीडिया के विज्ञापनों के अधिप्रमाणन किया जाएगा। 

प्रिंट मीडिया में 24 एवं 25 नवम्बर को प्रकाशित होने वाले सभी विज्ञापनों को जिला विज्ञापन अधिप्रमाणन समिति से प्रमाणित करवाना होगा। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रसारित होने वाले सभी विज्ञापन भी इसी दायरे में आयेंगे। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार किसी भी प्रत्याशी या पार्टी विशेष को सीधा लाभ पहुंचाने वाले समाचारों के पेड न्यूज माना जायेगा और उस मामले में रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा स्पष्टीकरण मांगा जा सकता है। इस दौरान मीडिया कर्मियों ने विभिन्न सवाल-जवाब किये जिनकी शंकाओं का समाधान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान जानकारी दी गई कि समाचार पत्रों में किसी भी राजनीतिक दल द्वारा भेजे गये

समाचारों के अनुरूप ही यदि हेडलाइन एक ही जैसी हुई तो उसे पैड न्यूज की गिनती में माना जायेगा, वहीं समाचार प्रकाशन में मीडिया संस्थान आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए पाबंद होंगे। सोशल मीडिया के यूट्यूब चैनल और ई-पेपर आदि पर भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के नियम लागू होंगे।

News-मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण जारी

चित्तौड़गढ़। राज्य में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त किए गए मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। प्रशिक्षण समन्वयक दिनेश चंद्र शर्मा ने बताया कि 50-50 मतदान अधिकारियों के समूह में दिए जा रहे प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन अधिकारी के दायित्वों पर विस्तार से बताया जा रहा है, साथ ही मतदान अधिकारी प्रथम द्वितीय तथा तृतीय की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पर भी प्रकाश डाला जा रहा है। दिखावटी मतदान की पूरी प्रक्रिया को चरणबद्ध रूप से समझा कर ईवीएम के सीलिंग कार्य को बताया जा रहा है। 

डीएलएमटी डॉ. कनक जैन एवं ओमप्रकाश पालीवाल ने प्रशिक्षण कार्य का पर्यवेक्षण किया। प्रशिक्षण के विभिन्न हिस्सों पर आधारित 30 प्रश्नों का प्रश्न पत्र भी प्रशिक्षण के अंत में सभी मतदान अधिकारियों से हल करवाया जा रहा है। एएलएमटी द्वारा इन प्रश्नपत्रों को जांच कर प्रशिक्षण की गुणवत्ता को भी परखा जा रहा है। प्रशिक्षण स्थल पर लगी हुई प्रदर्शनी में प्रशिक्षण से पूर्व एवं बाद में तथा भोजन अवकाश के दौरान मतदान अधिकारी जाकर विभिन्न प्रपत्रों, फॉर्म तथा सीलों की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के सहायक प्रभारी प्रदीप चौधरी ने विभिन्न कक्षों में प्रशिक्षण कार्य देखकर आवश्यक निर्देश दिए।

News-बीफॉर्मा और डीफॉर्मा कोर्स का इंटरेक्शन कार्यक्रम आयोजित

चित्तौड़गढ़। मेवाड़ यूनिवर्सिटी में बुधवार को बीफॉर्मा और डीफॉर्मा कोर्स के विद्यार्थियों का इंटरेक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वि़द्यार्थियों को संबोधित करते हुए मेवाड़ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. आलोक मिश्रा ने कहा कि वर्ष 2008 में यूनिवर्सिटी से संबंधित अध्यादेश पारित किया गया था और वर्ष 2009 में एक्ट बनाकर यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई थी। वर्तमान में यूनिवर्सिटी तेजी से विकास कर रही है, जिससे आस-पास क्षेत्र की अर्थव्यवस्था भी बदल रही है। 

वर्ष 2004 में मेवाड़ गर्ल्स कॉलेज की स्थापना की गई थी तभी से वहां स्किल डिवलपमेंट प्रोग्राम चलाया जाता है ताकि छात्राएं स्वावलंबी बन सकें। वर्तमान में यूनिवर्सिटी में भी स्किल डिवेलपमेंट प्रोग्राम के प्रति विधार्थियों का काफी रूझान देखने को मिल रहा है। यूनिवर्सिटी में अभी तक 4000 से ज्यादा विद्यार्थी जम्मू और कश्मीर, लेह और लद्दाख से ष्शिक्षा प्राप्त कर चुके है और अधिकांश सरकारी और गैर सरकारी विभागों में उच्च पदों पर आसीन है। 

यूनिवर्सिटी प्रशासन की पूरी कोशिश है कि शिक्षा से वंचितों और आर्थिक रूप से पिछड़े विधार्थियों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाएं। इस अवसर पर डॉ. मिश्रा ने विधार्थियों से आहृवान किया कि वे स्वनिर्देशित और आत्म- अनुशासित रहकर पढ़ाई के साथ व्यक्तित्व विकास करें ताकि जब वे यूनिवर्सिटी से शिक्षा प्राप्त करके जाएं तो समाज व राष्ट्र के हित में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें। इस मौके पर फॉर्मेसी संकाय से विभागाध्यक्ष डॉ. गौरव कुमार शर्मा, भूमिका दधीच, तान्या शर्मा, नेहा नायर, जुल्फिकर अली, तन्मय व्यास और अभिषेक चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे।