×

Chittorgarh-2 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 

News-एएसआई ग्लास फैक्ट्री, मनोमय कपड़ा फैक्ट्री, पुलिस थाना और उपखण्ड कार्यालय गंगरार का किया निरीक्षण 

चित्तौड़गढ़, एक अगस्त। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने गुरुवार को गंगरार स्तिथ एएसआई ग्लास फैक्ट्री, मनोमय कपड़ा फैक्ट्री का निरीक्षण किया एवं पौधारोपण किया। उन्होंने उपखण्ड कार्यालय गंगरार, पुलिस थाना का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पत्रावलियों का अवलोकन कर फाइलों का शीघ्र निस्तारण करने, ई-फाइल पर कार्य करने, कार्यालय में साफ सफाई व सामान्य व्यवस्था सुचारू रखने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। थाना पहुंचने पर जिला कलक्टर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। 

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (रावतभाटा) विनोद कुमार मल्होत्रा, गंगरार उपखंड अधिकारी छोटू लाल शर्मा, डीवाईएसपी रामेश्वर चौहान, सीआई फूलचंद ट्रेलर सहित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

News-बलेनो कार से 50 ग्राम एम.डी.एम.ए. व 79800 रूपये जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार 
साडास थाना पुलिस की कार्यवाही

चित्तौड़गढ़, 02 अगस्त। जिले की साडास थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक बलेनो कार से 50 ग्राम एम.डी.एम.ए. व 79800 रूपये जब्त कर एक आरोपी को गिरफतार किया है। 

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त व परिवहन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही के क्रम में एएसपी चित्तौड़गढ़ परबत सिंह व डीएसपी गंगरार रामेश्वर प्रसाद के सुपरविजन मे थानाधिकारी साडास कैलाशचन्द उ.नि. व पुलिस जाप्ता एएसआई गोपालसिंह, कानि. मक्खनलाल, सुरेशनाथ व अनिल कुमार द्वारा नाकाबंदी के दौरान एक बलेनो कार से 50 ग्राम एम.डी.एम.ए. व 79800 रूपये जब्त कर आरोपी गोपालपुरा थाना बिजयपुर निवासी 27 कमलेश जाट पुत्र भवरलाल जाट को गिरफतार किया गया। मामले में साडास थाने पर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

News-दस हजार रुपये का ईनामी तस्कर गिरफ्तार
867 किलो डोडाचूरा तस्करी में दो साल से वांछित था

चित्तौड़गढ़, 02 अगस्त। कपासन थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में फरार दस हजार रुपये के ईमानी बदमाश को गिरफ्तार किया हैं। दो साल पहले पुलिस द्वारा एक पीकअप से जब्त 867 किलो अवैध डोडाचूरा के मामले में फरार चल रहा था।

जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि 08 मई 2022 को तत्कालीन थानाधिकारी आकोला ओंकार सिंह उ. नि. व पुलिस जाब्ता द्वारा एक पीकअप वाहन से 867 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा, एक देशी कट्टा व 07 कारतूस जब्त किए थे, जिसमें आरोपी मौके से फरार हो गया था, जिसे नामजद कर उसकी तलाश व गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय से दस हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की गई थी। इसी दौरान सूचना मिली कि आरोपी बाड़मेर जिले के पोसाल बिजराड पुलिस थाना बिजराड निवासी 30 वर्षीय धन्ना राम पुत्र उदाराम जाखड जाट को कोतवाली बाडमेर थाना पुलिस ने डिटेन कर रखा है।

इसी क्रम में एएसपी चित्तौड़गढ़ परबत सिंह व डीएसपी कपासन अनिल सारण के सुपरविजन में पुलिस थाना कपासन से एएसआई ऐजाज मोहम्मद, कानिं. कैलाश, पप्पुराम व सतीश द्वारा पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर पहुंच आरोपी धन्नाराम जाट को डिटेन से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया। प्रकरण मे जब्तशुदा अवैध अफीम डोडा चुरा एवं देशी कटटा के बारे में अनुसंधान जारी हैं।