×

Chittorgarh-2 अक्टूबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 

News-विमुक़्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमंतु भूखंडहीन व्यक्तियों को जिले में 1273 परिवार को आवसीय पट्टे मिले

चित्तौड़गढ़ 2 अक्टूबर। राजस्थान सरकार द्वारा विमुक्त घुमंतू एवं अर्द्धघुमंतू परिवारों के पट्टा वितरण एवं लाभार्थियों से सीधा संवाद कार्यक्रम बुधवार को इंद्रागांधी प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में अयोजित किया गया, जिसमें विमुक़्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमंतु भूखंडहीन व्यक्तियों को  जिले मे 1273 परिवार को आवसीय पट्टे दिए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद सीपी जोशी ने कहा कि विमुक़्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमंतु भूखंडहीन  परिवार को आवसीय पट्टे मिलना यह एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे इन परिवारों को उनकी जमीन का मालिकाना हक मिलेगा और वे अपने भविष्य को सुरक्षित बना सकेंगे। उन्होंने कहाकि आज इन परिवारों के विकास और सशक्तिकरण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा की विमुक़्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमंतु भूखंडहीन परिवार को अब जल्द ही मकान भी बनेगा, जिससे यह परिवार अपना जीवन यापन सही कर सकेगा। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर  श्रद्धांजलि दी और उन्होंने कहां की आज के दस वर्ष पूर्व 2 अक्टूबर को  माननीय प्रधानमंत्री जी ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी।

चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने कहा कि आज माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने बहुत बड़ा काम किया हे जिससे अब विमुक़्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमंतु भूखंडहीन परिवार को पट्टे मिलने से आज बहुत खुश हैं।

कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर, जिला प्रमुख एवं पूर्व उप जिला प्रमुख ने भी स्वच्छता व विमुक़्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमंतु भूखंडहीन व्यक्तियों को  जिले में  परिवार को आवसीय पट्टे मिले जिसकी ख़ुशी जाहिर की और कहा कि यह राज्य सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम है जिससे यह परिवार अपने जीवन को बेहतर बना सकेंगे। जिले की प्रत्येक पंचायत समिति से आज पांच-पांच परिवार को पट्टे वितरण किए गए तथा इस कार्यक्रम का संचालन कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित ने किया।

पट्टे वितरण के दौरान प्रधान चित्तौड़गढ़, भोपालसागर, बेगू, भैंसरोडगढ, जिला कलक्टर आलोक रंजन, अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.अ.) सुरेंद्र सिंह पुरोहित, उपखंड अधिकारी बीनू देवल, सरपंच गण जनप्रतिनिधि, पूर्व UIT अध्यक्ष सुरेश झंवर, पूर्व पार्षद भोलाराम प्रजापत, सुधीर जैन, श्रवण सिंह राव, सागर सोनी,न मनोज पारीक सहित तहसीलदार, विकास अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में विमुक़्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमंतु जन उपस्थित थे 

मुख्यमंत्री ने की वार्ता

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बस्सी निवासी रुपेश कंजर से की वार्ता और उनसे पूछा कि पट्टा मिलने से आपको कोई खुशी मिली जिसपर रुपेश कंजर ने कहा कि  हमारे मकान वगैरा कुछ भी नहीं है अब आपकी मेहरबानी से हमको आवसीय पट्टा मिल गया हे, जिसमें मैं और मेरा परिवार सुरक्षित जगह पर निवास करेंगे। आज हमारे गांव में जो आवसीय पट्टे मिले है हम बहुत खुश हैं । रूपेश कंजर ने मुख्यमंत्री को बस्सी आने का न्योता भी दिया एवं आपका बहुत बहुत आभार जताया। 

News-कर्नाटक के राज्यपाल 4 को सांवलियाजी आएंगे 

चितौडगढ, 2 अक्टूबर। कर्नाटक के राज्यपाल थावरचन्द  गहलोत  04 अक्टूबर को सांवलियाजी आएंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.अ.) ने बताया कि कर्नाटक के राज्यपाल थावरचन्द गहलोत 04 अक्टूबर, 2024 (शुक्रवार) को दोपहर 01.30 बजे नीमच सर्किट हाउस, से सड़कमार्ग द्वारा प्रस्थान कर सायं 03.00 बजे श्रीसांवलियाजी मन्दिर, मण्डफिया, चितौडगढ पहुँच कर श्री सांवलियाजी की पूजा एवं दर्शन करेंगें वे सायं 03.45 बजे कार द्वारा नाथद्वारा के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान करेगे।

News-महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर सद्भावना दौड़ व सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन 

चित्तौड़गढ़ 2 अक्टूबर । महात्मा गांधी एवं लाल शास्त्री जयंती पर बुधवार को जिला मुख्यालय पर सद्भावना दौड़ एवं  सेटेलाइट चिकित्सालय के गांधी गार्डन में सर्व धर्म सभा का आयोजन  किया गया।

जिला कलक्टर आलोक रंजन ने  कलक्ट्रेट के सामने महात्मा गाँधी सर्कल पर महात्मा गाँधी को एवं गार्डन में लाल बहादुर शास्त्री की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये। इस दौरान शिक्षा विभाग से प्रमोद दशोरा, समाज कल्याण विभाग, नगर परिषद सहित जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी, महात्मा गाँधी के सदस्य,स्काउट, गाइड एवं विभिन्न विद्यालय के अध्यापक, शारीरिक शिक्षक, बालक बालिका उपस्थित रहे।
 
सर्व धर्म प्रार्थना सभा सेटेलाइट चिकित्सालय के सामने गाँधी पार्क में सर्व प्रथम प्रातः समरणीय, सरस्वती वंदना, रामधुन, नामधून जय बोलो सत धर्मो की, क्रिश्चियन (ईसाई) धर्म, इस्लाम (मुस्लिम )धर्म, जैन धर्म, हिन्दू धर्म, सिख धर्म, प्रार्थना  वीं शेल ओवरकम, हर देश में तू भजन, एवं शान्ति पाठ आयोजित किया गया।

स्वच्छता के क्षेत्र मेंअच्छा कार्य करने वाले को जिला कलक्टर आलोक रंजन ने प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देखकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले में बालक-बालिका, विभिन विद्यालय, संस्थाप्रधान, नगर परिषद, NCC, स्काउट गाइड के छात्र छात्राए, महिलाएं सहित कई अन्य संस्थान को सम्मानित किया गया। 

चिकित्सालय के सामने गांधी पार्क में महात्मा गांधी की जीवनी पर फ़िल्म का प्रदर्शन किया गया। जिला पुस्तकालय द्वारा पुस्तकों की प्रदर्शनी, चरखा, सहित विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन हुआ। इस अवसर पर जिला कलक्टर आलोक रंजन ने कहा की गाँधीजी एवं लाल बहादुर शास्त्री की शिक्षाओं और आदर्शों को याद करने के लिए सद्भावना दौड़, यह दौड़ समाज में एकता और सद्भावना को बढ़ावा देने के लिए जरूरी है।

उन्होंने कहा कि सर्व धर्म प्रार्थना सभा विभिन्न धर्मों के लोगों को एक साथ लाने और गांधी जी की शिक्षाओं को याद करने और गांधी जी के आदर्शों को अपनाने और उनकी शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेना चाहिए हैं और उन्होंने कहा कि हमको हमारे घर एवं मोहल्ले की 365 दिन तक सफाई रखनी चाहिए है। शिक्षा एवं अजीम जी प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा प्रदर्शनी के पोस्टर लगाए गये  व अल्पाहार की व्यवस्था की गई।