Chittorgarh-2 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
Chittorgarh

News-पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत जिले में आयोजित होंगे शिविर

चित्तौड़गढ़, 2 सितंबर। पीएम सूर्य घर योजना के प्रचार प्रसार एवं अधिक से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं को इस योजना के तहत कनेक्शन लेने हेतु प्रेरित करने के लिए सितंबर माह में जिले में विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे।

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता एस के सिंह ने बताया कि सहायक अभियंता कार्यालय चित्तौड़गढ़ ग्रामीण के अंतर्गत 5 सितंबर को घोसुंडा तथा 11 सितंबर को पांडोली में शिविर आयोजित होंगे। सहायक अभियंता कार्यालय सावा के अंतर्गत सावा में 4 सितंबर को व शंभूपुरा में 12 सितंबर को। सहायक अभियंता कार्यालय गंगरार के पुठोली में 4 सितंबर व गंगरार में 11 नवंबर को।  कपासन क्षेत्र के कपासन में 4 सितंबर को । भूपालसागर क्षेत्र के अकोला में 4 सितंबर, काकरवा में 11 सितंबर, जाशमा में 18 सितंबर व भूपालसागर में 25 सितंबर को शिविर आयोजित होंगे।

इसी प्रकार राशमी क्षेत्र के राशमी में 3 सितंबर, भीमगढ़ में 10 सितंबर, मरमी में 19 सितंबर व आरणी में 24 सितंबर को शिविर आयोजित किए जाएंगे। बेगू में 6 सितंबर को शिविर आयोजित होगा। बस्सी क्षेत्र के बस्सी में 5 सितंबर, विजयपुर में 10 सितंबर को शिविर आयोजित होगा। रावतभाटा क्षेत्र के रावतभाटा में 4 सितंबर व  बोराव में 11 सितंबर को । निंबाहेड़ा क्षेत्र के निंबाहेड़ा सिटी में 3 सितंबर, केली में 11 सितंबर को। निंबाहेड़ा ग्रामीण क्षेत्र में 2 सितंबर, बिनोता में 10 सितंबर, ढोरिया में 19 सितंबर को शिविर आयोजित होगा। मांगरोल क्षेत्र के कनेरा में 10 सितंबर को। डूंगला क्षेत्र के मंगलवाड में 10 सितंबर, डूंगला में 19 सितंबर को। भदेसर क्षेत्र के मंडफिया में 4 सितंबर व भदेसर में 20 सितंबर को शिविर आयोजित होगा इसी प्रकार बड़ी सादड़ी क्षेत्र के बड़ी सादड़ी में 12 सितंबर को तथा बांसी में 25 सितंबर को शिविर आयोजित होगा।